WWE SmackDown: The Bloodline के नए सदस्य टामा टोंगा ने पूर्व WWE चैंपियन को किया लहूलुहान, कोडी रोड्स को मिला पहला चैलेंजर, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़  1

The Bloodline: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड सफलतापूर्वक खत्म हो चुका हैं। WWE ने इस एपिसोड के जरिए Backlash 2024 इवेंट के लिए हाइप बनाने की कोशिश की। इस ब्लू ब्रांड में कई धमाकेदार मुकाबलों और सैगमेंट का आयोजन हुआ, जिसने भरपूर अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया। वैसे SmackDown में बेली vs नेओमी के बीच WWE वीमेंस चैंपियनशिप मुकाबला भी हुआ, जिसका अंत नो कॉन्ट्रैक्ट के जरिए हुआ।

इस एपिसोड में एजे स्टाइल्स, एलए नाइट, बेली, नेओमी, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, केविन ओवंस, द ब्लडलाइन और अन्य सुपरस्टार्स देखने को मिले थे। दर्शकों के द्वारा “We Want Roman Reigns” के चैंट्स लगाए गए। हालांकि, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट का मैच काफी ज्यादा चर्चा का विषय रहा। सोशल मीडिया पर दर्शकों के द्वारा ब्लू ब्रांड में हुए मैचों को लेकर काफी ज्यादा बात की जा रही हैं। इस आर्टिकल में हम SmackDown के बाद आई प्रतिक्रियाओं को लेकर बतांएगे।

The Bloodline के सदस्य टामा टोंगा ने WWE दिग्गज केविन ओवंस को किया लहूलुहान

WWE पिछले हफ्ते SmackDown में The Bloodline के नए मेंबर टामा टोंगा का डेब्यू देखने को मिला था। उन्होंने अचानक से जिमी उसो की हालत खराब की थी। हालांकि, हालिया में हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सोलो सिकोआ के द्वारा NJPW स्टार को केविन ओवंस को ढूंढ़ने का आदेश मिला था। उसी प्रकार उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन केविन ओवंस को ढूंढ़कर बुरी तरह हालत खराब की। उनको मार-मारकर लहूलुहान कर दिया। उनके सिर से खून आ रहा था। यह चीज देखने के बाद ट्विटर (मौजूदा X) पर बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने इस प्रकार रिएक्शन दिया

यह भी पढ़े: WWE चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच की बेइज्जती करने पर टैग टीम चैंपियंस को मिली धमकी, जल्द छीन ली जाएंगी नई चैंपियनशिप