SmackDown: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड सफलतापूर्वक खत्म हो चुका हैं। इस ब्लू ब्रांड में कई धमाकेदार मैच और सैगमेंट का आयोजन किया गया था, जिसने दर्शकों का भरपूर अंदाज में मनोरंजन किया। AEW वीमेंस सुपरस्टार की एक गलती की वजह से उन्हें मैच से डिस्क्वालिफाई किया गया। कुल मिलाकर शोज तगड़ा साबित हुआ। रैंडी ऑर्टन ने द ब्लडलाइन सदस्य टामा की हालत खराब करने का दावा किया। इस आर्टिकल में हम 17 मई 2024 के रिजल्ट्स पर नजर डालने वाले हैं।
#) बियांका ब्लेयर बनाम टिफनी स्ट्रैटन (Queen of the Ring टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच)
Doing all this while pregnant is insane #SmackDown
— Patrick The Heel (@patricktheheel) May 18, 2024
WWE SmackDown की शुरुआत वीमेंस क्वार्टर फाइनल से हुई। टिफनी स्ट्रैटन बनाम बियांका ब्लेयर के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। शुरुआत में मौजूदा टैग टीम चैंपियन का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन उनका घुटना चोटिल हो चुका था और टिफनी लगातार उनको जख्म पहुंचा रही थी। यह मुकाबला उम्मीदों पर खरा उतरा। आखिरी तक दोनों ही वीमेंस सुपरस्टार्स ने सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपनी जी-जान लगाई। टिफनी ने EST पर रनिंग क्लोथ्सलाइन लगाकर पिन किया लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। बियांका ने वापसी करते हुए अपना फिनिशर मूव KOD लगाकर जीत दर्ज की।
नतीजा: बियांका ब्लेयर की जीत हुई
#) टामा टोंगा बनाम एलए नाइट (King of the Ring टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच)
मैच की शुरुआत में एलए नाइट का दबदबा देखने को मिला। मेगा स्टार ने शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंदी को डोमिनेट किया। NXT स्टार ने वापसी करते हुए एलए नाइट पर हमला किया। एक बार एलए नाइट ने मैच के कंट्रोल को अपने हाथों में लिया। रिंग साइड पर ब्लडलाइन के सदस्यों ने उनका ध्यान भटकाया और NXT स्टार ने रिंग साइड पर क्लोथ्सलाइन लगाकर धराशाई किया। टामा टोंगा ने मैच का नियंत्रण अपने हाथ में लिया। फैंस के द्वारा “We Want Roman” के चैंट्स लग रहे हैं। मेगा स्टार ने वापसी करते हुए टामा की हालत खराब की। एलए नाइट ने एल्बो ड्रॉप लगाया और अगला मूव लगाने जा रहे थे लेकिन टांगा लोआ ने ब्लडलाइन सदस्य को बाहर खिंचा। एलए नाइट ने बाहर जाकर टांगा पर हमला किया और सोलो से कंफ्रंट हुआ। NXT स्टार को रिकवर होने का अच्छा समय मिल गया और फिर एलए नाइट पर अचानक फ्लैटलाइनर लगाकर धराशाई किया।
नतीजा: टामा टोंगा की जीत हुई
#) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग मुकाबला (King and Queen of the Ring)
नीक एल्डिस ने मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगन पॉल को बुलाया। उनके साथ कई लोग दिखाई दे रहे हैं और फिर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को बुलाया। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में मौजूद हैं। कोडी ने 32 साल पहले हुए 1992 में War Games मैच को याद किया और उन्होंने कहा कि मुझे ये चीज इस लिए याद है क्योंकि मैं प्रोफेशन रेसलिंग का फैन हूं। लोगन कहते हैं कि मैं जिस चीज के लिए आया हूं, वो करते हैं। चलिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग करते हैं। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट को बीना साइन करते हुए फाड़ दिया। लोगन उनके साथ सबसे अनुभवी वकील लेकर आए और उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट बनाया हुआ है। वो निक को देते हैं लेकिन वो गुस्सा हो जाते हैं। कोडी ब्लू ब्रांड के मैनेजर को जाने के लिए कहते हैं और कहते हैं कि आप चले जाओ। मैं संभाल लूंगा। लोगन कहते हैं कि इस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करो। बाद में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स जीत का दावा करते हुए नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करते हैं और लोगन उनपर हमला करते हैं लेकिन वो सफल नहीं होते हैं। कोडी रोड्स उन्हें रिंग के बाहर करते हैं। उनके साथ मौजूद लोगों की हालत खराब करते हैं।
#) नाया जैक्स बनाम चेड कारगिल (Queen of the Ring टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच)
Nia Jax advances to the semi-finals of the WWE Queen of the Ring tournament after goading Jade Cargill into using a steel chair and getting disqualified
The SmackDown semi-final is Bianca Belair vs Nia Jax, the winner of which will face the winner of Raw’s semi-final between IYO… pic.twitter.com/zT453XR1Nv
— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) May 18, 2024
WWE वीमेंस क्वार्टर फाइनल के लिए नाया जैक्स बनाम चेड कारगिल बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के दौरान रिंग साइड पर चेड की बेटी भी मौजूद थी। शुरुआत में नाया जैक्स का दबदबा देखने को मिल रहा था लेकिन मौजूदा टैग टीम चैंपियन ने वापसी की। नाया ने वापिस करते हुए चेड को रिंग पोस्ट पर भेजा। रिंग साइड पर नाया अपने विरोधी पर स्टील चेयर से हमला कर रही थी लेकिन AEW स्टार ने खुद को बचाया और उन्होंने स्टील चेयर से नाया पर हमला कर दिया।
नतीजा: DQ के जरिए नाया की जीत हुई
मैच खत्म होने के बाद भी दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला। ऑफिशियल्स ने आकर दोनों को अलग किया लेकिन नाया बार-बार उन्हें गुस्सा दिला रही थी।
#) DIY बनाम लिगाडो डेल फैंटासमा
SmackDown में DIY बनाम लिगाडो डेल फैंटासमा के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान कमेंट्री टेबल पर टैग टीम चैंपियन ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी मौजूद थे, जोकि उनके प्रदर्शन को देख रहे थे। दोनों ही टीमों ने जबरदस्त मैच दिया। मैच के दौरान सैंटोस और इलेक्ट्रा लोपेज़ की दखलंदाजी भी देखने को मिली थी लेकिन उनका कुछ फायदा नहीं हुआ। आखिरी में बेर्टो पर द मिडल मूव लगाकर पिन किया।
नतीजा: DIY की जीत हुई
#) रैंडी ऑर्टन बनाम कर्मेलो हेज (King of the Ring टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच)
A Whoop That Trick chant during Carmelo Hayes vs Randy Orton on SmackDown! pic.twitter.com/nAvadR286P
— WrestleTalk (@WrestleTalk_TV) May 18, 2024
WWE SmackDown का आखिरी मुकाबला रैंडी ऑर्टन बनाम कर्मेलो हेज के बीच King of the Ring टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने को मिला। कर्मेलो ने रैंडी ऑर्टन को कड़ी टक्कर दी। द वाइपर ने अपने विरोधी को लगाकर कमेंट्री टेबल पर लगाकर सुप्लेक्स लगाया। ब्रेक के बाद कर्मेलो ने पूरी तरह मैच का कंट्रोल ले लिया था। रैंडी ने वापसी करते हुए क्लोथ्सलाइन लगाया लेकिन वो काफी जख्मी लग रहे थे। लिजेंड्री रैंडी ऑर्टन ने DDT का प्लान बनाया लेकिन सफल नहीं हो पाए और कर्मेलो ने क्रोड ब्रेकर लगाया। कर्मेलो टॉप रोप्स पर जाकर मूव लगाने का प्रयास किया लेकिन रैंडी ने वापसी करते हुए विंटेज ऑर्टन दिया। RKO लगाने का प्रयास किया लेकिन हेज ने उन्हें रोल-अप किया। क्रॉस रोड्स लगाने जा रहे थे लेकिन अचानक से रैंडी ऑर्टन ने अपना फिनिशर मूव RKO लगाकर पिन किया।
नतीजा: रैंडी ऑर्टन की जीत हुई
मैच खत्म होने के बाद द ब्लडलाइन की एंट्री होती है। रैंडी ऑर्टन कहते हैं कि मुझे ब्लडलाइन डराने का प्रयास करेगा। दर्शकों मैं तुम्हे बता दू कि मैं 14 बार का WWE चैंपियन रैंडी फ्रीकिन ऑर्टन हूं और उन्होंने किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में टामा टोंगा को RKO से शिकस्त देते का दावा किया।