WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE, 24 मई 2024: दोस्त को बचाने के लिए केविन ओवंस ने की जबरदस्त एंट्री, पूर्व वीमेंस चैंपियन को सेमीफाइनल मैच में मिली करारी शिकस्त 1

SmackDown: WWE SmackDown का एपिसोड शानदार रहा। इस ब्लू ब्रांड के जरिए King and Queen of the Ring के आखिरी मेंस और वीमेंस फाइनलिस्ट मिलें। साथ ही क्रिएटिव के द्वारा धमाकेदार मुकाबलों को बुक किया गया था, जिसने सऊदी अरब के दर्शकों का भरपूर अंदाज में मनोरंजन किया। तो आइए इस आर्टिकल में हम 14 मई 2024 के रिजल्ट्स को लेकर बात करेंगे।

#) बियांका ब्लेयर बनाम नाया जैक्स (Queen of the Ring का सेमीफाइनल मैच)

बियांका ब्लेयर की एंट्री हो चुकी हैं और नाया जैक्स का इंतजार किया जा रहा है। घंटी बचते ही आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल मैच की शुरुआत हुई। नाया जैक्स का दबदबा देखने को मिल रहा है। पूर्व वीमेंस चैंपियन ने वापसी करने की कोशिश की और फिर दोनों ही एक-दूसरे को टक्कर देते हुए दिखाई दी। बियांका ने नाया को एप्रन पर स्पीयर लगाया। टॉप रोप्स से पंच लगाएं। नाया ने उनकी चोटी को खींचकर गिराया। रिग साइड पर सुसाइड डाइव लगाया। ब्रेक के बाद नाया जैक्स का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने बियांका का मजाक मनाया। नाया उनके जख्मी घुटने पर हमला कर रही हैं। इसी बीच नाया की तरफ से कवर देखने को मिला। एक बार फिर समऑन ड्राप लगाकर पिन किया लेकिन बियांका ने किकआउट किया। पूर्व वीमेंस चैंपियन ने वापिस करते हुए टॉप रोप्स से क्रॉस बॉडी लगाया। उनका घुटना काफी जख्मी है। बियांका ने पावरबॉम्ब लगाया और पिन किया लेकिन जैक्स ने किकआउट किया। दर्शकों के द्वारा “This Was Awesome” के चैंट्स लगें। नाया टॉप रोप पर जा रही थी। बियांका ने KOD लगाने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हो पाई।नाया ने अपनी विरोधी बियांका को अनाइलेटर लगते हुए ध्वस्त किया।

नतीजा: नाया जैक्स की जीत हुई

उन्होंने लायरा को कंफ्रंट किया। वो कहती है कि देखों मैंने किस तरह बियांका की हालत खराब की। वहीं, बैकी और रिया की भी ऐसी ही हालत खराब हुई। इसी तरह में Queen of the Ring मैच में आपको पराजित करते हुए टाइटल मैच पाउंगी।

#) ग्रेसन वॉलर इफ़ेक्ट शो

ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो में आप सभी का स्वागत करते हैं। देखिए मेरे साथ में कौन है। ऑस्टिन कहते हैं कि हमसे बेहतरीन कोई नहीं है। मैं प्रस्तुत करना चाहता हूं लेकिन कर्मेलो हेज की एंट्री होती है। कर्मेलो कहते हैं कि मेरा परिचय देने के लिए धन्यवाद। ऑस्टिन कहते हैं कि तुम पिछले हफ्ते आए थे तो तुम्हे पता है न क्या हुआ था। कर्मेलो कहते हैं कि हमें साथ रहना चाहिए। मैं रेटिंग लाता हूं। हम लोग युवा है। हमें खुद का प्रदर्शन करना चाहिए। कर्मेलो कहते हैं कि बॉबी और कोडी स्वार्थी लोग है। ऑस्टिन कहते हैं कि यह सभी नकली लोग है। ग्रेसन बोलते हैं कि तुम उसी की बात कर रहे हैं, जो असली में कोई टाइटल नहीं जीतता है। एलए नाइट का थीम सांग चला और उन्होंने रिंग में एंट्री की। एलए ने आते ही सेट की हालत खराब की। हम बात नहीं करेंगे। तुम दोनों को मैंने कुछ नहीं पूछा है। मैं छोटे ही शब्दों में बताना चाहूंगा कि अगर मेरे से उलझोंगे, तो आपके साथ बुरा होगा। मेगा स्टार के जाते समय कर्मेलो पीछे से हमला करते हैं। वहीं, ऑस्टिन और ग्रेसर वॉलर भी एलए नाइट पर हाथ साफ करते हैं। द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की एंट्री होती है और वो उन्हें बचाते हैं।

#) एलए नाइट और द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स बनाम कर्मेलो हेज और ए टाउन डाउन अंडर टैग टीम मैच

टैग टीम मैच की शुरुआत हुई। द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के मेंबर ने एक के बाद एक करके कर्मेलो हेज की हालत खराब की। एलए नाइट ने टैग लिया और टैग टीम चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी को धराशाई किया। ग्रेसन वॉलर और एलए नाइट में एक्शन लगा। एंजेलो ने टैग लिया और कर्मेलो की एप्रन पर धराशाई किया। रिंग साइड पर दोनों टीमों का कंफ्रंट देखने को मिला। ब्रेक के बाद एंजेलो ने पकड़ बनाई। रिंग के बाहर एलए नाइट ने ऑस्टिन को क्लोथ्सलाइन लगाई। रिंग में आते ही ग्रेसन वॉलर की हालत खराब की और कर्मेलो को क्लोथ्सलाइन दी। रिंग साइड पर एक बार फिर से ऑस्टिन थ्योरी पर हमला किया। रिंग में पूरी तरह मेगा स्टार ने नियंत्रण बनाया। एलए नाइट ने ग्रेसन पर BFT लगाया। कर्मेलो हेज को कमेंट्री पर धराशाई किया। मोंटेज ने टॉप रोप्स से अपना फिनिशर मूव लगाया।

नतीजा: एलए नाइट और द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जीत हुई

#) कोडी रोड्स और लोगन पॉल का सैगमेंट

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की एंट्री हुई। उनके बोलने से पहले ही लोगन पॉल की दखल देखने को मिलीं। लोगन कहते हैं कि आपके लिए बुरी खबर है। मैं तीसरी बार सऊदी अरब में टाइटल के लिए लडूंगा। तजुर्बे में तुम आगे हो लेकिन मैं तुमसे बहुत ज्यादा चालक हूं। उन्होंने बताया कि मैंने कल माइकल कॉल को मेरे हथियार दिए। मैं किसी भी प्रकार की चीटिंग नहीं करूंगा। कोडी कहते हैं कि तुम सिर्फ एक डरे हुए बच्चे हो। तुम सिर्फ झूठे आदमी हो और लोगों को वो देखना होगा। लोगन सच यह है कि तुम टेलेंटेड हो या चीटर हो। तुम्हारे पास में एक ओर ब्रास नकल होगा। लोगन कहते हैं कि मैं झूठा नहीं हूं। मैंने कल ही माइकल कॉल को ब्रास नकल दिया। उन्होंने बाहर आधिकारिक रूप से मौजूद रेफरी को बुलाया कि इनके पास ब्रास नकल को चेक करें। इससे पहले लोगन पॉल ने कोडी रोड्स से चेक कराया। उन्हें कुछ नहीं मिला। डबल चेक करने के लिए कहते हैं। अब लोगन पॉल को चेक किया जा रहा है। रेफरी रुकते हुए देखते हैं। उनकी जेब से ब्रास नकल निकालते हैं। वो घबरा जाते हैं और कहते हैं कि मुझे नहीं पता यह मेरे पास कहा से आया। मैं यह पेंट नहीं पहनता हुं। लोगन पॉल कहते हैं कि यह मेरी सुरक्षा के लिए होता है। वो कहते हैं कि मुझे कोडी रोड्स को हराने के लिए ब्रास की जरूरत नहीं है। कोडी कहते हैं कि यह हम दोनों में अंतर है। तुम्हें जीतने के लिए किसी न किसी की मदद चाहिए होती है। इस वजह से मुझे यह लोग प्यार करते हैं। लोगों के द्वारा अमेरिकन नाईटमेयर की तारीफ की जाती है। कोडी कहते हैं कि जब तक तुम मेरी तरह रिंग की इज्जत नहीं करेंगे। तुम कभी चैंपियन या बड़े स्टार नहीं बन पाओंगे। मैं तुम्हे बुरी तरह हराऊंगा।

#) बेली vs चेल्सी ग्रीन

मैच की शुरुआत चेल्सी ग्रीन में बेली पर फॉरआर्म शॉर्ट लगाया। एप्रन पर बेली को धराशाई किया। ब्रेक के बाद भी बेली पर चेल्सी ग्रीन का पलड़ा भारी रहा। पूरी तरह मैच पर उनका कंट्रोल देखने को मिला। वीमेंस चैंपियनशिप ने वापसी करते हुए स्पाइनबस्टर और रोज़ प्लांट लगाकर पिन किया।

नतीजा: बेली ने जीत दर्ज की

मैच जीतने के बाद बेली पर पाइपर नेविल पर हमला किया। मौजूदा वीमेंस चैंपियन की हालत बुरी तरह खराब की। नेविल बाहर जा रही थी लेकिन चेल्सी के कहने पर तीसरी बार सेंटोन मूव लगाकर बेली को धराशाई किया।

#) रैंडी ऑर्टन बनाम टामा टोंगा (King of the Ring का सेमीफाइनल मैच)

रैंडी ऑर्टन का थीम सांग चला और वो धीरे-धीरे रिंग की तरफ एंट्री कर रहे हैं। रिंग साइड पर गुंथर भी मौजूद हैं जोकि फाइनल में आज के विजेता का King of the Ring के मैच में सामना करेंगे। द ब्लडलाइन के साथ टामा टोंगा की एंट्री हो चुकी हैं। मैच की शुरुआत से ही टामा टोंगा ने द वाइपर पर हमला किया। रिंग साइड पर लगातार पंच लगाएं। रैंडी ने वापिस करते हुए NJPW स्टार को स्लैम लगाया और एप्रन पर दे मारा। रिंग के कॉर्नर पर अपरकट देखने को मिलें। साथ ही द वाइपर ने टॉप रोप्स से पंच लगाएं। रिंग साइड कमेंट्री टेबल पर एक्शन देखने को मिला। ब्रेक के बाद टामा टोंगा के पास नियंत्रण देखने को मिला। विंटेज ऑर्टन लगाने जा रहे थे लेकिन सफल नहीं हो पाये। रैंडी ऑर्टन को हेड लॉक में डाला। द वाइपर ने वापसी करने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। एक बार फिर से हेड लॉक में फंसाया। द वाइपर ने निकलकर साइड सुप्लेक्स लगाया। उनके घुटने में काफी चोट लगी हुई है और वो झुझते हुए दिखाई दे रहे हैं। रैंडी ऑर्टन ने NJPW को दो क्लोथ्सलाइन लगाई और विंटेज लगाने जा रहे थे लेकिन सफल नहीं हो पाये। टामा ने ऑर्टन को एप्रन से बाहर निकला। रैंडी ने लगातार कमेंट्री टेबल पर ब्लडलाइन सदस्य की हालत खराब की। रिंग में आकर ब्लडलाइन सदस्य ने वापिस करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाये। रैंडी ऑर्टन ने अपने विरोधी को विंटेज ऑर्टन लगाया और धराशाई किया। RKO के लिए तैयार थे लेकिन सोलो ने ध्यान भटकाया। वापिस करते हुए RKO लगाया और पिन किया।

नतीजा: रैंडी ऑर्टन की जीत हुई

मैच के बाद रैंडी ऑर्टन पर द ब्लडलाइन ने किया हमला लेकिन केविन ओवंस की एंट्री हुई। द ब्लडलाइन के सदस्य भाग निकलें। बाद में रैंडी ऑर्टन और गुंथर के बीच कंफ्रंट देखने को मिला।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown, 24 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें?