WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE, 31 मई 2024: The Bloodline के सदस्यों ने डेब्यू मैच में दर्ज की शानदार जीत, ब्लू ब्रांड डेब्यू पर एंड्राडे ने पूर्व आईसी चैंपियन की हालत की खराब 1

SmackDown: WWE SmackDown का एपिसोड खत्म हो गया है। King and Queen of the Ring टूर्नामेंट के बाद ब्लू ब्रांड का शो काफी आकर्षक का केंद्र रहा। कंपनी के द्वारा अगले इवेंट को लेकर स्टोरीलाइन क्रिएट की गई। कुल मिलाकर शो काफी दिलचस्प रहा। तो आइए 31 मई 2024 को हुए स्मैकडाउन के रिजल्ट्स पर नजर डालने वाले हैं।

#) नाया जैक्स का Queen of the Ring सेलिब्रेशन सैगमेंट

निक एल्डिस ने सबका स्वागत किया। एक खूबसूरत होता है कि जब कोई ड्राफ्ट पिक में इतना बड़ा कारनामा करते हैं। तो चलिए स्वागत कीजिए Queen of the Ring 2024 की विजेता नाया जैक्स का। उनका थिंग सॉन्ग हिट हुआ और उन्होंने रिंग में एंट्री ली। निक एल्डिस ने सुभकामनाएं दी। उन्होंने टेबल पर रखे ताज को पहना। नाया ने कहा कि यह सच है कि मैं आपकी क्वीन ऑफ द रिंग हूं और यह भी सच है कि मेरे क्वीन ऑफ द रिंग होने के नाते SummerSlam में टाइटल मैच जीतेंगी। मैं आदेश देती हूं कि बेकि इसी वक्त रिंग में मौजूद हो जाऊ। पीछे से पाइपर निवेन ने आकर हमला किया और बेरिकेट से धक्का दिया। रिंग में जाकर क्रॉस बॉडी लगाया। बेकि की हालत खराब है। नाया तुम्हे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि जब तक समरस्लैम आएगा। मेरी दोस्त नई चैंपियन बन जाएंगी। नाया ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं SummerSlam 2024 में चैंपियन बन जाउंगी।

#2) टॉमैसो सिएम्पा बनाम ऑस्टिन थ्योरी

मैच शुरू होते ही टॉमैसो सिएम्पा का दबदबा देखने को मिला। उन्होंने जबरदस्त अंदाज में अपने विरोधी के खिलाफ डॉमिनेशन दिखाया। उन्होंने ब्रेकर देकर बनाम की हालत खराब की। रिंग कॉर्नर पर एक्शन जारी रहा। ए टाउन डाउन अंडर के सदस्य ने रिंग के बाहर नेक ब्रेकर देकर धराशाई किया। ब्रेक के बाद ऑस्टिन थ्योरी का दबदबा देखने को मिला। सिएम्पा ने वापसी करते हुए ड्रॉपकिक लगाई। इसके बाद ही जबरदस्त क्लोथ्सलाइन लगाकर तुरंत डीडीटी देखने को मिली। ए टाउन डाउन अंडर के सदस्य काफी झूझ रहे हैं। सिएम्पा मूव लगाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन ऑस्टिन ने वापसी करते हुए किक लगाई। रिंग के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। कमेंट्री टेबल पर ग्रेसर वॉलर झगड़ा करते हुए दिखाई दिए लेकिन आखिरी मोमेंट पर जॉन ने रोलआप के जरिए पिन किया।

नतीजा: टॉमैसो सिएम्पा ने जीत दर्ज की

#) अपोलो क्रूज बनाम एंड्राडे

अपोलो क्रूज और एंड्राडे के बीच मैच देखने को मिला। मैच की शुरुआत में ही एंड्राडे का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने अपने विरोधी को जबरदस्त सुप्लेक्स लगाया। टॉप रोप से जाकर मूव लगाने वाले थे लेकिन लिगाडो डेल फैंटसामा के सदस्य एंजल गार्ज़ाने आकर ध्यान भटकाया। वहीं, क्रूज ने फायदा उठाकर रिंग के बाहर किया। ब्रेक के बाद एंड्राडे ने मैच पर नियंत्रण लिया हुआ था। उन्होंने टॉप रोप से क्रॉस बॉडी लगाई। रिंग के बीच जबरदस्त एक्शन जारी रहा। रिंग साइड पर एंजल गार्ज़ाने मौजूद हैं। उन्होंने अपोलो क्रूज के ऊपर डबल नी लगाई लेकिन क्रूज ने वापसी करते हुए सुप्लेक्स लगाया। दूसरी सुप्लेक्स लगाने गए लेकिन सफल नहीं हो पाए। टॉप रोप से मिलेट्री मूव लगाया लेकिन एंड्राडे ने किकआउट किया। वहीं, एंड्राडे ने वापिस करते हुए फिनिशर मूव लगाया।

नतीजा: एंड्राडे की जीत हुई

#) केविन ओवेंस का सैगमेंट

केविन ओवंस ने कहा कि पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के जरिए मैंने वापसी की। रैंडी ऑर्टन ने लंबे समय से मेरा साथ दिया है। उन्होंने रैंडी ऑर्टन की विवादित हार पर चर्चा की। मुझे पता है कि द ब्लडलाइन के सदस्य यहां पर मौजूद है। पॉल हेमन ने दखल दिया और उन्होंने कहा कि मैं तीन साल से रोमन रेंस का वॉइसमेन रहा हूं। केविन ओवंस में तुमसे एक पिता और भाई की तरह बात करने आया हूं। केविन कहते हैं कि पॉल रिंग के अंदर आऊ और मुद्दे की बात करों। फैंस “We Want Roman” के चैंट्स लगा रहा है। एरिना में मौजूद सभी सदस्य रोमन को चाहता है। केविन तुम्हारे लिए इज्जत रहेगी और वो हमेशा तुम्हें एकनॉलेज करते हैं। मैंने और रोमन ने हर एक ब्लडलाइन मेंबर को मना करा कि वो नहीं आए। तुम उन लोगों के साथ लड़ रहे हो। वो लड़ने लायक नहीं है क्योंकि वो खून के प्यासे हैं। ये तुम्हें पसंद करता हूं। ये लोग तुम्हें प्यार करते हैं। केविन को कहा कि ब्लडलाइन से पीछे हट जाऊ। केविन कहते हैं कि क्या तुम सच में मेरी मदद के लिए आए हो। पिछले कुछ सालों में मैंने देखा है कि क्या में तुम पर भरोसा करुगा। मुझे पता है कि रोमन ने टाइटल गंवाया है और तुम अब दुसरो के पीछे जाओंगे। मुझे पता है कि ब्लडलाइन ने मेरे साथ चार साल में क्या किया। मैं पीछे नहीं हटूंगा और मैं द ब्लडलाइन के सामना करुगा। मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है। उसके बाद में पॉल हेमन गुस्से से कहते हैं लेकिन केविन उनपर हमला करने के लिए बढ़ते हैं। इसी बीच द ब्लडलाइन का दखल देखने को मिला है। केविन की मदद के लिए रिंग साइड से स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स एंट्री लेता है और इनके बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिलता है।

#) स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs टामा टोंगा और टांगा लोआ

मैच की शुरुआत में द ब्लडलाइन की हालत खराब देखने को मिली। द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने अपने विरोधियों पर दबदबा बनाया। टामा टोंगा पर डबल टैग टीम मूव लगाया। रिंग साइड पर भी एक्शन देखने को म्मिला। NJPW स्टार ने वापसी करते हुए स्ट्रीट प्रॉफिट के सदस्य पर क्लोथ्सलाइन लगाया। एक बार फिर से जबरदस्त क्लोथ्सलेने लगाई और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स सदस्य को धराशाई किया। द ब्लडलाइन के दोनों ही सदस्य ने एक के बाद एक करके टैग लिया और रिंग में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन दिखाया। इसी बीच चतुराई से एंजेलो ने टैग लिया और उनके टीममेट ने जबरदस्त एथलीट दिखाया। कमेंट्री टेबल पर जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। रिंग के बाहर द ब्लडलाइन ने डबल टैग टीम मूव दिया। ब्रेक के बाद द ब्लडलाइन ने मैच पर नियंत्रण दिखाया। मोंटेज ने टैग लिया और दूसरी तरफ से टेंगा लो की हालत खराब हुई। टामा ने भी दखल दी लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। इसी बीच डबल टैग टीम ब्लॉकबस्टर मूव देखने को मिला। पिन किया लेकिन टामा ने आकर रोका। मोंटेज ने टॉप रोप से जाकर हेवन लगाया लेकिन टामा ने आकर फिनिशर मूव लगाया।

नतीजा:टामा टोंगा और टांगा लोआ

#) बेली और नेओमी बनाम पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन

बेली ने दबदबा बनाने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। चेल्सी ने टैग लिया और मौजूदा चैंपियन पर हांवी होने की कोशिश की लेकिन बेली ने वापसी करते हुए नेओमी को टैग दिया और स्प्लिट लगाया। डबल टैग टीम मूव के जरिए चेल्सी को बाहर किया। साथ ही नेओमी ने सुसाइड डाइव लगाया। बेली ने पाइपर पर हमला किया। ब्रेक के बाद चेल्सी और पाइपर ने दबदबा मनाया। हालांकि, नेओमी ने टैग लेकर चेल्सी की हालत खराब की। उन्होंने क्रॉस बॉडी लगाकर धराशाई किया। साथ ही पाइपर को ड्रॉपकिक लगाई। चेल्सी को ड्रॉपकिक और सुपरकिक लगाई। रिंग साइड पर नेओमी ने दोनों को धराशाई किया। वहीं, नेओमी टॉप रोप से मूव लगाने वाली थी लेकिन पाइपर ने उनके रोका। रिंग साइड पर पाइपर ने बेली पर हमला किया। पाइपर ने आकर फिनिशर मूव लगाया और चेल्सी ने पिन किया।

नतीजा: पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन की जीत हुई

#) एजे स्टाइल्स ने कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ के साथ सैगमेंट किया

एजे स्टाइल्स अपने दो साथियों कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ का साथ आ चुके हैं। यह काफी भावुक नजर आ रहे हैं। मुझे आपको बताना है कि मैं काफी सोच रहा हूँ। मैं फिर से कोडी रोड्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ना चाहता हूं, तो मुझे काफी पीछे जा सकता हूं। मैंने इसके बारे में काफी ज्यादा सोचा लेकिन मैं अब नहीं कर सकता हूं। मैं दो दशकों से करते आया हुँ। शरीर दांव पर लगाया है। मैंने इसके लिए खून बहाया है। ताकि मैं फिनोमिनल बन सकूं। पिछले हफ्ते मेरे बेटे ने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। मेरे घर में पार्टी थी। सभी लोग आए हुए थे। इसके बजाय मैं फिनोमिनल एजे स्टाइल बनु। इसके बजाय मुझे एक पिता बनना चाहिए। गैलोज़ एंडरसन यहां आओ। तुम्हारे बीना मैं यह नहीं कर सकता था। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। तीनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को गले लगाया। मेरे जाने से पहले कोडी मैंने तुम्हारे कान में कुछ कहा। मैंने तुम्हें यह बुलाया। अगर तुम्हे कुछ अप्पति नहीं होंगी, तो यह आ सकते हो। बैकलैश में इतना शानदार मैच देने के लिए शुक्रियादा करता हूं। मैंने तुम्हें यह इसलिए बुलाया है कि मैं तुम्हे चाबी देना चाहता हूं। कोडी कहते हैं कि बैकलैश के बाद एक मैसेज देखने को मिला कि मैं ठीक हु मेरे छोटे भाई। कोडी रोड्स ने उनको सम्मान दिया। तुमने मन बना लिया है, तो मैं लॉकर रूम में मौजूद सभी के तरफ से शुक्रियादा करता हूं। आखिरी में एजे ने अचानक से कोडी रोड्स पर हमला किया और उनकी बुरी हालत की।

​यह भी पढ़े: WWE SmackDown, 31 मई 2024 प्रिव्यू: सभी मैचकार्ड, रोचक तथ्य, भारतीय समयानुसार लाइव कब और कहाँ देखें?