WrestleMania 40: WWE WrestleMania XL के नाईट 2 का सफलतापूर्वक अंत हो चुका हैं। इस मेन इवेंट में मनी इन द बैंक विजेता डेमियन प्रीस्ट ने चौंकाने वाली एंट्री करते हुए ब्रीफकैश को दांव पर लगाया। कुल मिलाकर 6 धमाकेदार मुकाबलों का आयोजन किया गया था, जिसमें 4 मैचों में चैंपियनशिप डिफेंड हुई। इस मेन इवेंट में पूर्व दिग्गज सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली, जिन्होंने दर्शकों को काफी आकर्षित किया। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 40 के हुए सभी 6 मुकाबलों के नतीजों को लेकर चर्चा करेंगे।
WWE WrestleMania XL Night 2: सभी 6 धमाकेदार मुकाबलों के नतीजों पर एक नजर, रोमन रेंस की बादशाहत का अंत हुआ या नहीं?
#1) WWE WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच: सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर
WWE मेनिया 40 का पहला महामुकाबला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर के बीच हुआ। इस मैच में ड्रू ने सैथ को क्लेमोर किक लगाकर पिन किया और हजारों लोगों के सामने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का ख़िताब जीता लेकिन अंत में उन्होंने सीएम पंक का मजाक बनाकर गलती की। पंच ने उनपर हमला किया। उसी समय डेमियन प्रीस्ट का थीम सॉन्ग हिट होता है और वो मनी इन द बैंक (MITB) ब्रीफकैश को लगाकर मैकइंटायर को रिंग के बीच ध्वस्त करते हैं और नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हैं।
नतीजा: डेमियन प्रीस्ट मनी इन द बैंक को कैश-इन करते हुए नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनें
#2) WWE WrestleMania XL में स्ट्रीट फाइट मैच: प्राइड vs फाइनल टेस्टामेंट
WWE में पिछले लंबे समय से प्राइड और फाइनल टेस्टामेंट के बीच आपसी दुश्मनी देखने को मिल रही थी। आपको बता दें कि इस स्ट्रीट फाइट के रेफरी दिग्गज सुपरस्टार बबा रे डेडरी ने निभाई। इस मैच के दौरान कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया। शुरुआत में कैरियर क्रॉस की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन अंत में बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने जबरदस्त अंदाज में वापसी की।
नतीजा: बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जीत हुई
#3) WWE WrestleMania XL में सिंगल्स मैच: एलए नाइट vs एजे स्टाइल्स
WWE रेसलमेनिया का तीसरा मैच एलए नाइट बनाम एजे स्टाइल्स के बीच हुआ। इन दोनों मेगास्टार्स ने एक-दूसरे को जबरदस्त मूव्स लगाए। एजे स्टाइल्स शुरुआत से ही कमजोर दिखाई दे रहे थे। अंत में एलए नाइट ने अपने प्रतिद्वंदी फिनोमिनल एजे को फिनिशिंग मूव BFT लगाकर पिन किया और रेसलमेनिया में पहली बार हिस्सा लेते हुए जीत दर्ज की।
नतीजा: मेगास्टार एलए नाइट की जीत हुई
#4) WWE WrestleMania XL में यूएस चैंपियनशिप मैच: लोगन पॉल vs रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस
रेसलमेनिया 40 का चौथा मुकाबला लोगन पॉल vs रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हुआ। इस मैच में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवंस की दोस्ती दुश्मनी में बदलते देखी गई। रिंग साइड पर यूएस चैंपियनशिप लोगन पॉल के दोस्त स्पीड मौजूद थे, जिन्होंने उनकी काफी मदद की। अंत में लोगन पॉल ने केविन ओवंस को फ्रॉग स्प्लैश लगाते हुए इन किया और चैंपियनशिप को रिटेन किया।
नतीजा: लोगन पॉल ने सफलतापूर्वक यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को रिटेन किया
#5) WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच: इयो स्काई vs बैली
रेसलमेनिया 40 में वीमेंस चैंपियनशि के लिए इयो स्काई बनाम बैली के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। इन दोनों वीमेंस सुपरस्टार्स ने शुरुआत में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। शुरुआत में जापानी वीमेंस रेलसर का पलड़ा भारी था लेकिन आखिरी में टॉप रोप से बैली ने बिग एल्बो दिया और रोज़ प्लांट लगाते हुए स्काई को पिन कर दिया। इसी के साथ 4 साल के बाद मेन इवेंट में नई वीमेंस चैंपियन बनी।
विजेता: बैली नई WWE वीमेंस चैंपियनशिप बनी
#6) WWE WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्लडलाइन रूल्स मैच: रोमन रेंस vs कोडी रोड्स
WWE WrestleMania XL का आखिरी मेन इवेंट अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस vs कोडी रोड्स के बीच हुआ। इस मैच के दौरान कई पूर्व दिग्गज सुपरस्टार्स ने सुरपराजिंग एंट्री करते हुए दर्शकों को चौंकाया। आपको बता दें कि रोमन रेंस की मदद के लिए ब्लडलाइन के सदस्य जिमी उसो, सोलो सिकोआ और द रॉक ने एंट्री की। वहीं, कोडी रोड्स की मदद के लिए जॉन सीना, सैथ रॉलिंस और द अंडरटेकर ने खतरनाक अंदाज में वापसी की। द अंडरटेकर ने रॉक को चोकस्लैम लगाकर धराशाई किया। वहीं, कोडी रोड्स ने एक के बाद एक रोमन रेंस को तीन क्रॉस रोड्स लगा लगाए, जिससे रोमन रेंस धराशाई हो गए और पिन करते हुए अमेरिकन नाईटमेयर ने जीत दर्ज की। इसी के साथ रोमन रेंस की बादशाहत का अंत होता है।
नतीजा: कोडी रोड्स नए WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बनें