WWE WrestleMania XL भाग 1: नाईट 1 में होने वाले सभी मुकाबलों को लेकर भविष्यवाणी, द ब्लडलाइन का पलड़ा रहेगा भारी 1

WrestleMania: WWE WrestleMania 40 का आयोजन दो नाईट्स में होने वाला हैं, जोकि 6 और 7 अप्रैल को फिलाडेल्फिया के लिंकन फाइनेंसियल फिल्ड में आयोजित होगा। कंपनी ने आधिकारिक रूप से 13 मुकाबलों का ऐलान कर दिया हैं, जिसमें अधिकांश मैचों में चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली हैं। इस मेन इवेंट में दर्शकों को ट्रिपल थ्रेट, टैग टीम, चैंपियनशिप और सिंगल्स मैच देखने को मिलेंगे। दर्शकों के बीच मेगा इवेंट को लेकर दोगुना उत्साह बना हुआ है। इस आर्टिकल में हम रेसलमेनिया की नाईट 1 में होने वाले सभी मुकाबलों को लेकर भविष्यवानी करने वाले हैं।

भाग 1: WWE WreslteMania 40 की नाईट 1 में होने वाले सभी मुकाबलों को लेकर भविष्यवाणी

टैग टीम मुकाबला
WWE टैग टीम मुकाबला

#1) WWE वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होगा रिया रिप्ली vs बैकी लिंच

WWE के द्वारा नाईट 1 में वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए दो दिग्गज वीमेंस सुपरस्टार्स के बीच मैच का आयोजन होगा। इस मैच में रिया रिप्ली का टाइलट बैकी लिंच के खिलाफ दांव पर लगा होगा। हालांकि, पूर्व दिग्गजों और ऑड्स की रिपोर्ट्स के अनुसार रिया रिप्ली का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

नतीजा: रिया रिप्ली की जीत होंगी

#2) इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होगा गुंथर vs सैमी जेन

WWE में गौंटलेट मैच के विजेता रेसलमेनिया 40 में रिंग जनरल गुंथर का सामना करेंगे। इस मैच में गुंथर की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दांव पर लगी होंगी। सैमी का हौसला बढ़ाने के लिए चेड गेबल के द्वारा काफी मेहनत की जा रही है। हालिया रॉ एपिसोड में वीडियो पैकेज के दौरान उनकी ट्रेनिंग को बताया था लेकिन गुंथर को पराजित मुश्किल होगा।

नतीजा: गुंथर की जीत होंगी

#3) अनडिस्प्यूटेड WWE सिक्स पैक टैग टीम लैडर मैच

रेसलमेनिया 40 में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लीले सिक्स पैक लैडर मैच का आयोजन होगा, जिसमें द जजमेंट डे (चैंपियन) vs DIY vs द न्यू डे vs द ऑसम ट्रुथ vs न्यू कैच रिपब्लिक vs ए-टाउन डाउन हिस्सा लेंगे। यह मुकाबला काफी तगड़ा साबित होगा।

नतीजा: द न्यू डे या DIY जीत सकते हैं

#4) जिमी उसो vs जे उसो के बीच होगा सिंगल्स मैच

मेगा इवेंट में कई धमाकेदार मैच देखने को मिलेंगे जिसमें दर्शकों की नजरे भाई vs भाई पर होंगी। इस मैच के दौरान ब्लडलाइन के सदस्य या अनोआ’ई  परिवार का हस्तक्षेप हो सकता है।

नतीजा: जिमी उसो की जीत होंगी

#5) बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल और नेओमी vs डैमेज (डकोटा काई, असुका और कैरी सेन) के बीच होगा टैग टीम मैच

WWE WreslteMania XL की नाईट 1 में बियांका, जेड और नेओमी टीम बनाकर डैमेज कंट्रोल का सामान करेंगी। हमें अच्छे से पता है कि डैमेज कंट्रोल अपनी चालाकी से हर मैच में विरोधियों को शिकस्त देने में कामयाब रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि चौंकाने वाला नतीजा देखने को मिलेगा।

नतीजा: ब्लेयर, कार्गिल और नेओमी की जीत होंगी

#6) रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली vs सैंटोस एस्कोबार एवं डोमिनिक मिस्टीरियो के बीच होगा टैग टीम मैच

WWE के द्वारा मेन इवेंट की नाईट 1 में लेटिनो वर्ल्ड ऑर्डर vs सैंटोस एस्कोबार एवं डोमिनिक मिस्टीरियो के बीच टैग टीम मुकाबले का आयोजन होगा। इस मैच में दोनों टीमों के सदस्यों द्वारा हस्तक्षेप होते हुए दिखाई दे सकता है, जिस वजह से मैच का नतीजा आना मुश्किल होगा लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि हॉल ऑफ फेमर की टीम का पलड़ा भारी रहेगा।

नतीजा: रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली जीत सकते हैं

#7) द रॉक और रोमन रेंस vs कोडी रोड्स एवं सैथ रॉलिंस के बीच होगा टैग टीम मुकाबला

WWE में पिछले कुछ समय से द ब्लडलाइन ने भरपूर अंदाज में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया हैं। मेन इवेंट की नाईट 1 में भी ब्लडलाइन रूल्स के तरह कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस की हालत खराब होने वाली हैं और रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि ब्लडलाइन का पलड़ा भारी रहेगा।

नतीजा: द ब्लडलाइन जीत सकते हैं

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL का संपूर्ण मैचकार्ड आया सामने, नाईट 1 & नाईट 2 में भिड़ेंगे दिग्गज सुपरस्टार्स