WrestleMania: WWE का आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania XL हैं। इस मेगा इवेंट का आयोजन 1985 से चला आ रहा है। यह प्रोफेशनल रेसलिंग का सबसे जबरदस्त इवेंट माना जाता है जिसे दर्शकों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यह WWE का 40वां एडिशन होने वाला है।
आपको बता दें कि हर बार की तरह इस साल भी WrestleMania को दो नाईट्स में आयोजित किया जाएगा जोकि 6 और 7 अप्रैल को फिलाडेल्फिया के लिंकन फाइनेंसियल फिल्ड में लाइव प्रसारित होगा। हालांकि, भारत में प्रोफेशनल रेसलिंग के करोड़ों संख्या में फैंस हैं और वो काफी ज्यादा चिंतिति हो रहे हैं। इस आर्टिकल में हम बतांएगे कि रेसलमेनिया 40 को भारत में कब, किस दिन और कहां लाइव देख पाएंगे।
यह भी पढ़े: WWE WrestleMania में रोमन रेंस और द रॉक की हालत होंगी खराब, पूर्व चैंपियन ने वापसी के दिए संकेत
भारतीय समयानुसार WWE WrestleMania 40 को कब, किस दिन और कहां लाइव देख पाएंगे
WrestleMania 40 | तारीख | भारतीय समय |
नाईट 1 | 7 अप्रैल 2024 (रविवार) | सुबह 4.30 AM |
नाईट 2 | 8 अप्रैल 2024 (सोमवार) | सुबह 4.30 AM |
यूनाइटेड स्टेट्स (अमेरिका) और भारत के समय में काफी अंतर है। आपको बता दें कि भारतीय समयानुसार WWE WrestleMania 40 की नाईट 1 और नाईट 2 को 7 अप्रैल 2024 (रविवार) एवं 8 अप्रैल 2024 (सोमवार) को सुबह 4:30 बजे से लाइव देख पाएंगे।
लाइव एक्शन का लुफ्त टीवी चैनल के माध्यम से उठा सकते हैं, जिसमें सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी शामिल हैं। अगर दर्शकों के पास प्रीमियम सब्सक्रिप्शन हैं, तो लाइव शोज का आनंद WWE नेटवर्क पर उठा सकते हैं। इसी के साथ WrestleMania 40 को प्रशंसक ऑनलाइन माध्यम से मुफ्त देख सकते हैं, जिसमें सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी शामिल हैं। अगर हिंदी कमेंट्री का लुफ्त उठाना है तो दर्शकों को सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 का इस्तेमाल करना होगा।
WWE WrestleMania 40 के मैच कार्ड:
नाईट 1 का मेन इवेंट:
- टैग टीम मैच: द ब्लडलाइन (द रॉक और रोमन रेंस) vs कोडी रोड्स एवं सैथ रॉलिंस
नाईट 2 का मेन इवेंट:
- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच: सैथ रॉलिंस (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर
- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच: रोमन रेंस (चैंपियन vs कोडी रोड्स
WWE WrestleMania 40 के अन्य मैच
- WWE वीमेंस चैंपियनशिप मैच: इयो स्काई (चैंपियन) vs बैली
- वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच: रिया रिप्ली (चैंपियन) vs बैकी लिंच
- इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच: गुंथर (चैंपियन) vs सैमी जेन
- अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच: सिक्स पैक टैग टीम लैडर
- सिंगल्स मैच: एलए नाइट vs एजे स्टाइल्स
- सिंगल्स मैच: जे उसो vs जिमी उसो
- यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट मैच: लोगन पॉल (चैंपियन) vs रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवंस
- टैग टीम मैच: बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल एवं नेओमी vs डैमेज कंट्रोल (डकोटा काई, आसुका एवं कायरी सेन)
- टैग टीम मैच: रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली vs सैंटोस इस्कोबार और डोमिनिक मिस्टीरियो