Head coach confirmed Dinesh Karthik will play T20 World Cup 2024

Dinesh Karthik: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरु होने में अब कुछ ही महीनों का अंतराल रह गया है। ऐसे में सभी टीमें इसको लेकर अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। टीम इंडिया की अगर बात करें तो उन्होंने फिलहाल टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि आने वाले कुछ हफ्तों में बीसीसीआई इसकी घोषणा भी कर देगी। भारत के स्क्वॉड को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है। दरअसल आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम मैनेजमेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज लेके जाने वाली है।

आईपीएल 2024 में धमाल मचा रहे हैं Dinesh Karthik

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

आईपीएल 2024 दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए काफी शानदार जा रहा है। उन्होंने बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले के दौरान 35 गेंदों में 83 रन ठोके। इसके अलावा अब तक इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 226 रन ठोके हैं। इसमें उनका स्ट्राइक रेट 205.45 का रहा है। वहीं उन्होंने 75.33 की औसत से रन बनाए है। बाकी किसी भी विकेटकीपर की तुलना में उन्होंने सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। ऐसे में उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की संभावना है।

Advertisment
Advertisment

हेड कोच ने किया Dinesh Karthik के खेलने को कंफर्म

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में आने के लिए दावेदारी पेश की है। वह टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर का ऑप्शन हो सकते हैं। अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के 17वे संस्करण में लाजवाब बैटिंग कर रहे कार्तिक को आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने काफी सराहा। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि कार्तिक विश्व कप की टीम में आ सकते हैं। दरअसल फ्लावर ने कहा,

“दिनेश कार्तिक वास्तव में विश्व कप टीम के लिए भी जोर लगा रहे हैं और मैदान पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।”

टीम इंडिया इस दिन खेलेगी वर्ल्ड कप का पहला मैच

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 1 जून से शुरुआत होने वाली है। अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर इसकी मेजबानी करने वाले हैं। भारतीय टीम ग्रुप-ए में है। इसमें आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान मौजूद है। आयरलैंड के खिलाफ उनका पहला मैच होने वाला है। 5 जून को इसका आयोजन किया जाएगा। वहीं पाक टीम के साथ उनका हाई वोल्टेज मैच 9 जून को होने वाला है। दर्शकों को सबसे ज्यादा भारत-पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार होगा। पिछली बार जब इन दोनों की टक्कर हुई थी, तब भारतीय टीम ने बाजी मारी थी।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: लगातार हार के बाद आरसीबी को लगा बड़ा झटका, ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ IPL 2024 से बाहर