rinku-singhs-career-is-being-ruined-like-sweet-poison-2-giants-are-conspiring-together-to-get-him-out-of-the-t20-world-cup

Rinku Singh: मिठास एक ऐसी चीज है, जो शुरुआत में मजा देती है लेकिन बाद में कब ज़हर बन जाती है, पता ही नहीं चलता है, इसे ही ‘स्वीट पॉइजन’ कहा जाता है। ये फार्मूला इस समय IPL 2024 खेल रहे रिंकू सिंह पर आजमाया जा रहा है। धीमे-धीमे उनकी अहमियत को खत्म किया जा रहा है और उनके कॉन्फिडेंस को गिराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर कराने की साजिश रची जा रही है और ये कोई और नहीं बल्कि कोलकाता नाईट राइडर्स के दो दिग्गज ही हो सकते हैं।

ये दो दिग्गज कर रहे Rinku Singh का करियर बर्बाद

केकेआर में इस साल रिंकू सिंह (Rinku Singh) का करियर बर्बाद किया जा रहा है और ये साफ़ दिख भी रहा है। पिछले साल विरोधी गेंदबाजों के लिए काल बनने वाले रिंकू इस सीजन रनों तक के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और उसमे रिंकू को मौका मिल सकता है लेकिन 2 दिग्गज ऐसे हैं, जो शायद नहीं चाहते हैं कि ये युवा खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेले।

Advertisment
Advertisment

इसलिए धीमे-धीम इनके करियर को बर्बाद करने की साजिश रची जा रहा है और ये कोई और नहीं बल्कि कप्तान श्रेयस अय्यर और मेंटर गौतम गंभीर हैं, जिनकी ख़राब नीतियों के कारण रिंकू पक्का वर्ल्ड कप टीम से बाहर होंगे।

कुछ ऐसे बर्बाद किया जा रहा करियर

गौरतलब है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) टी20 वर्ल्ड कप 2024 ना खेल पाएं, इसके लिए गंभीर और अय्यर ने प्लान बनाकर रखा है और वो प्लान ये है कि इस युवा बल्लेबाज को नीचे बल्लेबाजी करने को भेजा जाए जहाँ उसे सेट होने का मौका ना मिले और ये जल्दी भी आउट हो जाए। ऐसे में चयनकर्ता को लगेगा कि रिंकू फॉर्म में नहीं हैं और उनका पत्ता वर्ल्ड कप से कट जाएगा।

जैसे ही रिंकू सिंह (Rinku Singh) का पत्ता कटेगा, श्रेयस अय्यर की एंट्री टीम में हो जाएगी। ऐसा हो सकता है क्योंकि अय्यर टीम के कप्तान हैं और उनके मन में भी ये होगा कि वर्ल्ड कप खेलना है। इसका कोई पुख्ता सबूत तो नहीं है लेकिन आज के मैच में कप्तान के फैसले ने ऐसा सोचने पर जरूर मजबूर किया है।

हुआ ये कि जब रसल आउट हुए, तो श्रेयस अय्यर बैटिंग के लिए आ गए और वो भी तब जब करीब 4 ओवर का खेल बचा था। ऐसी परिस्थति में एक फिनिशर का मैदान पर आना ठीक रहता है लेकिन कप्तान साहब आज शायद खुद को फिनिशर साबित करना चाहते थे। यही कारण रहा कि 3 छक्के-1 चौका की मदद से 28 रन बनाए। अय्यर शायद ये इशारा देने की कोशिश में हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में वो फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

आज नंबर 7 पर खेले रिंकू सिंह

आपको बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) आज के मैच में नंबर 7 पर बैटिंग करने आए और मात्र 5 रन ही बना पाए क्योंकि उन्हें सेट होने का मौका तक नहीं मिला। यही नहीं पिछले कई मैचों में उन्हें नंबर 5 के बाद ही भेजा गया है। इस साल रिंकू ने 8 मैचों में 112 रन ही बनाए जबकि पिछले सीजन 14 मैचों में उन्होंने 474 रन कूटे थे।

ये भी पढें: ‘ये गंभीर क्या खिलाकर भेज रहा है इन्हें…’, साल्ट-नरेन के बाद दोनों अय्यर ने की पंजाब की कुटाई, तो फैंस ने ले ली कोलकाता के मेंटर की मौज