mumbai-beat-tamilnadu-in-2nd-semifinal-match-in-ranji-tropy-2023-24

मुंबई (Mumbai): भारतीय घरेलु क्रिकेट में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) में मुंबई (Mumbai) और तमिलनाडु के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम मुंबई ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

मुंबई ने सेमीफाइनल मुकाबला पारी और 70 रनों से जीता है। इस मुकाबले में मुंबई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों शानदार रही। जिसके चलते टीम एकतरफा जीत हासिल करने में कामयाब रही। बता दें कि, मुंबई का फाइनल में मुकाबला पहले सेमीफाइनल में खेल रही मध्यप्रदेश और विदर्भ टीम के विजेता टीम से होगा।

Advertisment
Advertisment

Mumbai ने जीता एकतरफा मुकाबला

दूसरे सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु टीम के कप्तान साई किशोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में तमिलनाडु मात्र 146 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में मुंबई ने पहली पारी में शार्दुल ठाकुर के शतक की बदौलत 378 रन बनाने में सफल रही और पहली पारी में 232 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही।

जबकि दूसरी पारी में भी तमिलनाडु टीम की पारी 162 रनों पर ढेर हो गई और मुंबई ने मुकाबला पारी और 70 रनों से जीत लिया। जिसके चलते टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।

शार्दुल ठाकुर रहे मैच के हीरो

सेमीफाइनल में मुंबई के आगे चारों खाने चित हुई तमिलनाडु, पारी और 70 रन से जीत फ़ाइनल में पहुंची रहाणे की टीम 1

बता दें कि, इस मुकाबले में मुंबई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। शार्दुल ठाकुर ने इस मुकाबले की पहली पारी में 104 गेंदों में 109 रनों की तूफानी पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

अपनी इस शतकीय पारी में शार्दुल ठाकुर ने 13 चौके और 4 छक्के लगाए। जिसके चलते मुंबई पहली पारी में 232 रनों की बढ़त हासिल करने में सफल रही। वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए दोनों कुल मैच में 4 विकेट झटके।

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम पहुंची फाइनल में

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे की बेहतरीन कप्तानी के चलते मुंबई इस बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। अजिंक्य रहाणे इस सीजन बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए।

लेकिन उनकी कप्तानी में टीम के बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। दूसरी पारी में दूसरी पारी में शम्स मुलानी ने 4 विकेट झटके। जबकि पहली पारी में तनुष कोटियन ने भी 89 रनों का योगदान दिया था। जिसके चलते टीम एक मजबूत स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। मुंबई ने रणजी ट्रॉफी में 48वीं बार फाइनल में जगह बनाई है।

Also Read: IPL 2025 में इस खिलाड़ी के लिए होने वाली हैं नीता अंबानी-काव्या मारन और प्रीति जिंटा की लड़ाई, तीनों ही 50 करोड़ तक में खरीदने को तैयार