India Out From Asia Cup Rising Stars 2025: दोहा में खेले जा रहे एशिया कप राइजिंग स्टार में भारत की टीम का सफर समाप्त हो चुका है। इंडिया ए को सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ए के खिलाफ शर्मसार होना पड़ा और करीबी मैच में सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी।
बांग्लादेश ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 194/6 का स्कोर बनाया, जवाब में इंडिया ए (India A) ने भी 194/6 का स्कोर बनाया। हालांकि, सुपर ओवर में इंडिया ए को हार झेलनी पड़ी।
मेहरोब की तूफानी बल्लेबाजी से बांग्लादेश ने India को दिया मुश्किल लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही। हबीबुल रहमान सोहन और जीशान आलम की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 43 रनों की साझेदारी की। जीशान 14 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद, बांग्लादेश के अगले तीन बल्लेबाज मिलकर 22 रन का ही योगदान दे पाए, जिसके कारण स्कोर 119/4 हो गया।
हबीबुल रहमान सोहन ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर वो भी 46 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी पारी में तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे। 17वें ओवर में स्कोर 130/6 होने के कारण लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम मुश्किल से 160 के आसपास का स्कोर बनाएगी लेकिन यहां से मेहरोब ने बाजी पलटने का काम किया। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 18 गेंदों पर 48 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को 195 का टारगेट सेट करने में मदद की। इंडिया (India) की तरफ से गुरजपनीत सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
भारत को भारी पड़ा मिडिल ऑर्डर का लचर प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ए (India A) की शुरुआत जबरदस्त रही। वैभव सूर्यवंशी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और प्रियांश आर्या के साथ मिलकर 3.4 ओवर में 53 रन जोड़े। सूर्यवंशी ने 15 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली। वहीं, प्रियांश ने 23 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के भी शामिल रहे। नमन धीर कुछ खास नहीं कर पाए और 12 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए।
कप्तान जितेश शर्मा ने 23 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया। रमनदीप सिंह 11 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। आशुतोष शर्मा भी 6 गेंदों में 13 रन बनाकर चलते बने। सबसे ज्यादा निराश नेहाल वढेरा ने किया और उन्होंने 29 गेंदों में नाबाद 32 रनों की बेहद धीमी पारी खेली। इंडिया ए (India A) को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रन चाहिए थे लेकिन बड़ा शॉट नहीं लगा। हालांकि, बांग्लादेश की खराब फील्डिंग के कारण 3 रन आ गए और मैच टाई हो गया।
सुपर ओवर का कैसा रहा हाल?
इंडिया ए (India A) की तरफ से सुपर ओवर में कप्तान जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह की जोड़ी सामने आई। हालांकि, जितेश पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए और फिर इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आशुतोष शर्मा भी कुछ नहीं कर पाए और वो भी बिना कोई योगदान दिए आउट हो गए। इस तरह सुपर ओवर में इंडिया ने कोई भी रन नहीं बनाया।
जवाब में बांग्लादेश ए की तरफ से यासिर अली और जीशान आलम ओपनिंग के लिए उतरे। यासिर कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और पहली ही गेंद पर सुयश शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया। हालांकि, अगली गेंद वाइड रही और बांग्लादेश ने मैच जीत लिया।
FAQs
इंडिया ए को बांग्लादेश ए ने कैसे हराया?
एशिया कप राइजिंग स्टार में इंडिया ए का सफर कहां तक रहा?
यह भी पढ़ें: अगर आज संन्यास का ऐलान कर दें रोहित शर्मा तो चमक जाएगी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, बन जाएंगे ODI GOAT