T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया (Team India) को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में जून 1 से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भाग लेने के लिए टीम इंडिया आईपीएल 2024 के सीजन के समाप्त होने के बाद उड़ान भरेगी लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया जाएगा.

सोशल मीडिया पर आए दिन क्रिकेट समर्थक समेत दिग्गज पूर्व खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान करते हुए नज़र आ रहे है. इसी कड़ी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने टीम स्क्वाड का ऐलान किया है. जिसके अनुसार विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग का रोल निभाते हुए नज़र आएंगे.

Advertisment
Advertisment

इरफ़ान पठान ने विकेटकीपर के तौर पर 3 खिलाड़ियों को दिया है मौका

T20 World Cup 2024

भारतीय पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान मौजूदा समय में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंटेटर का काम करते हुए नज़र आते है. इरफ़ान पठान आए दिन सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेट से जुड़ी अपनी प्रतिक्रिया को शेयर करते हुए नज़र आ रहे है. इसी कड़ी में इरफ़ान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का भी ऐलान किया है.

इरफ़ान पठान द्वारा चुनी गई वर्ल्ड कप स्क्वाड से सबसे खास बात यह है कि टीम स्क्वाड में 1, 2 नहीं बल्कि 3 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को मौका दिया है. जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का शामिल है. वहीं रिपोर्ट्स की माने तो उनके अनुसार कप्तान रोहित शर्मा को जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के साथ टूर्नामेंट में अपना पहला मुक़ाबला खेलना चाहिए.

अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को नहीं दिया टीम में मौका

इरफ़ान पठान ने अपने अनुभव के अनुरूप चुनी गई टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) स्क्वाड में स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को मौका दिया है लेकिन वेस्टइंडीज कंडीशन होने के बावजूद इरफ़ान पठान ने टीम स्क्वाड में न ही लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका दिया है न उन्होंने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) को अपनी टीम में चुना है.

Advertisment
Advertisment

इरफ़ान पठान द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम स्क्वाड

रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जितेश शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मोहसिन खान

यह भी पढ़े : आशुतोष शर्मा की अचानक चमकी किस्मत, टीम इंडिया के लिए खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस