Bangladesh vs Sri Lanka, Match Prediction in Hindi: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है। टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में 8 एशियाई टीमों को जगह मिली है, जिसमें कुछ ने अपना पहला मैच खेल लिया, जबकि कुछ को मैदान में उतरना बाकी है। एशिया कप के मौजूदा संस्करण का पांचवां मैच ग्रुप बी में शामिल बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच है। बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच 13 सितंबर को अबू धाबी में खेला जाना है।
टूर्नामेंट में यह बांग्लादेश का दूसरा मैच होगा जबकि श्रीलंका अपने अभियान की शुरुआत करेगी। बांग्लादेश का प्रयास अपनी जीत की लय को कायम रखने का होगा, जबकि श्रीलंका भी जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) मैच में कौन सी टीम किस पर भारी रहेगी और कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज अपना जलवा दिखा सकते हैं, इसकी पूरी जानकरी हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं।
कब खेला जाएगा Bangladesh vs Sri Lanka मुकाबला?
एशिया कप 2025 का पांचवां मैच बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) होना है, जो 13 सितंबर (शनिवार) को अबू धाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं, ऐसे में एक कांटे का मैच देखने को मिल सकता है। बांग्लादेश ने एशिया कप के अपने पहले मैच में हांगकांग को 7 विकेट से पटखनी दी, वहीं श्रीलंका ने अभी तक कोई भी मैच नहीं खेला है। हालांकि, अपनी पिछली टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे को हराया था।
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका T20I में हेड टू हेड आंकड़े
बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) के बीच पिछले कुछ सालों में कड़ी प्रतिद्वंदिता देखी गई है। एक समय श्रीलंका काफी मजबूत टीम हुआ करती थी और बांग्लादेश का स्तर कमजोर माना जाता था। हालांकि, अब दोनों टीमें लगभग बराबरी की हैं। इनके बीच टी20 इंटरनेशनल में अब तक 20 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें श्रीलंका ने 12 बार और बांग्लादेश ने 8 बार जीत का स्वाद चखा है।
इस दौरान श्रीलंका ने 3 बार घर पर जीत दर्ज की है, जबकि 2 बार बांग्लादेश को अपने घर पर जीत मिली है। वहीं घर के बाहर श्रीलंका के नाम 6 और बांग्लादेश के नाम 5 जीत हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर श्रीलंका ने 3 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश को 1 बार जीत नसीब हुई है।
रिकॉर्ड | संख्या |
---|---|
कुल मैच | 20 |
बांग्लादेश की जीत | 8 |
श्रीलंका की जीत | 12 |
नो रिजल्ट/टाई | 0 |
पिछले 1 साल में कैसा रहा है बांग्लादेश और श्रीलंका का T20I में प्रदर्शन
बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) के T20I में पिछले 1 साल के प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो मामला लगभग बराबरी है। इन दोनों का ही प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। बांग्लादेश ने 1 सितंबर, 2024 से लेकर अब तक कुल 22 मैच खेले हैं, इसमें 11 में जीत और 10 में हार का सामना किया है। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका ने 14 मैचों में 7 में जीत और 7 में ही हार का सामना किया है।
पहले 10 ओवर में तय हो सकता है बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच का नतीजा
हर टी20 मैच में शुरुआती के ओवर काफी अहम होते हैं और ऐसा ही बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) मैच में भी होगा। पावरप्ले और उसके बाद के 4 ओवर यानी पारी के शुरूआती 10 ओवरों से मैच का नतीजा तय हो सकता है। दोनों ही टीमों के पास तूफानी बल्लेबाज मौजूद हैं। हालांकि, श्रीलंका का बल्लेबाजी आक्रमण ज्यादा मजबूत है और उनके पास तूफानी ओपनर भी हैं। ऐसे में अगर श्रीलंका ने पहले 10 ओवर में 150 का स्कोर बना लिया तो फिर उनकी जीत लगभग पक्की कही जा सकती है।
बांग्लादेश के मुख्य बल्लेबाज
लिटन दास: 40-50 रन (25-30 गेंद)
तंजीद हसन: 30-40 रन (20-25 गेंद)
तौहीद ह्रदय: 45-55 रन (30-35 गेंद)
श्रीलंका के मुख्य बल्लेबाज
पथुम निसांका: 60-70 रन (25 -30 गेंद)
कुसल मेंडिस: 40-50 रन (20 -25 गेंद)
कुसल परेरा: 45-55 रन (25 -30 गेंद)
बांग्लादेश के मुख्य गेंदबाज
तस्कीन अहमद: 3 विकेट
मुस्ताफिज़ुर रहमान: 1-2 विकेट
रिषद होसैन: 2-3 विकेट
श्रीलंका के मुख्य गेंदबाज
दुश्मंथा चमीरा: 2-3 विकेट
वानिन्दु हसरंगा – 2 विकेट
मथीशा पथिराना: 1-2 विकेट
Bangladesh vs Sri Lanka मैच में कौन सा बल्लेबाज बन सकता है हीरो
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) मैच में अगर किसी बल्लेबाज के हीरो बनने की बात की जाए तो श्रीलंका के पथुम निसांका बाजी मार सकते हैं। निसांका ने जिम्बाब्वे दौरे पर काफी शानदार बल्लेबाजी की थी और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। उनका प्रदर्शन भी निरंतर रहता है, ऐसे में उनके ही हीरो बनने की प्रबल संभावना है।
20 ओवर में क्या होगा दोनों टीमों का स्कोर?
20 ओवर में बांग्लादेश का संभावित स्कोर: 160-170
20 ओवर में श्रीलंका संभावित स्कोर: 200-210