Pathum Nissanka made a world record, scored a double century in ODI against Afghanistan, left Kohli behind in this matter

Pathum Nissanka: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इन दिनों अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। जिस सीरीज के पहले ही मुकाबले में श्रीलंका टीम (Sri Lanka Team) के टॉप आर्डर बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने अफगानी गेंदबाजों की कुटाई करते हुए इतिहास रच दिया है।

अफगानी टीम के खिलाफ एक शानदार पारी खेलकर वह श्रीलंका के महानतम बल्लेबाजों जैसे संगकारा-जयसूर्या और जयवर्धने से भी आगे निकल गए हैं। और साथ ही साथ उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पछाड़ दिया है। तो आइए पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका-अफगानिस्तान के पहले वनडे मुकाबले में निसांका ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Pathum Nissanka made a world record, scored a double century in ODI against Afghanistan, left Kohli behind in this matter

दरअसल, अफगानिस्तान टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर गई हुई है, जहां उसे 1 टेस्ट के बाद 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इन्हीं 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने 210 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। वह श्रीलंका के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने वनडे में दोहरा शतक जड़ा है।

Pathum Nissanka ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के 25 वर्षीय युवा टॉप आर्डर बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने अफगानिस्तान टीम के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 210 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। निसांका 139 गेंदों में 210 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी इस पारी में 20 चौके और 8 छक्के शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.07 का रहा है।

और सिर्फ श्रीलंका के ही नहीं बल्कि वह वर्ल्ड क्रिकेट में भी इतनी बड़ी पारी खेलने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के महानतम बल्लेबाजों में शुमार कुमार संगकारा का वनडे में बेस्ट स्कोर 169, सनथ जयसूर्या का 189 और महेला जयवर्धने 144 रन है। इसके अलावा उन्होंने वनडे में विराट कोहली के बेस्ट स्कोर 183 रनों को भो तोड़ दिया है।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबले का हाल

श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान 381 रन बनाए थे। इस दौरान निसांका के अलावा अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए थे। 382 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानी टीम ने शुरुआती 5 विकेट केवल 55 के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। जिस वजह से उन्हें अंत में 42 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा।

हालांकि अफगानिस्तान की ओर से मिडिल आर्डर में अज़मतुल्लाह उमरज़ई (149*) और मोहम्मद नबी (136) ने काफी शानदार पारी खेलकर वापसी करने की पूरी कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में ज्यादा दिन के मेहमान नहीं हैं रोहित शर्मा, जल्द रणजी के ये होनहार ओपनर करने आ रहा रिप्लेस