Posted inAsia Cup

Asia Cup में होने वाले India-Pakistan मुकाबले के लिए दोनों टीमें आई सामने, इन 11-11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी दोनों टीम्स

Both the teams came forward for the India-Pakistan match in Asia Cup, both the teams will field with these 11-11 players.

Asia Cup- 2025 एशिया कप (Asia Cup) का रोमांच अब अपने चरम की और बढ़ रहा है। साथ ही यूएई (UAE) के दुबई और आबु धाबी में खेली जाने वाली इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई वोल्टेज मुकाबला हमेशा की तरह सभी क्रिकेट फैंस की नजरों का केंद्र बना हुआ है।

और इस बार भी दोनों टीमों की संभावित 11 का ऐलान कर दिया गया है, जिसे देख फैन्स की धड़कने और तेज़ हो गयी है।  तो कौन कौन है दोनों देशों कि इस प्लेइंग में आइये जानते है।  

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

Asia Cup में होने वाले India-Pakistan मुकाबले के लिए दोनों टीमें आई सामने, इन 11-11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी दोनों टीम्स 1

2025 एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया की बात करे तो वो अपने मैच के लिए विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग जिम्मेदारी दे सकती है। और फिर नंबर तीन पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन खेल सकते हैं, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं नंबर पांच पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की मौजूदगी टीम की बैटिंग लाइनअप में संतुलन लाती है और छह नंबर पर रिंकू सिंह खेलेंगे।

साथ ही बता दे यूएई (UAE) की कंडीशंस को देखते हुए 2025 एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है। इसमें अक्षर पटेल सातवें नंबर पर खेल सकते है, जबकि वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव स्पिन विभाग में शामिल होंगे। और तो और तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह संभालेंगे। इस प्रकार 2025 एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन इस तरह दिखती है।

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

Also Read – हो गया फाइनल, IPL से संन्यास लेने के बाद अब इस विदेशी लीग में खेलते नजर आएंगे आर अश्विन

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

बता दे इस टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों साहिबजादा फरहान और फखर जमान के कंधों पर हो सकती है। वहीं नंबर तीन पर मोहम्मद हारिस बल्लेबाजी करेंगे, जबकि दमदार बल्लेबाज हसन नवाज चौथे नंबर पर खेलेंगे।

और तो और टीम के कप्तान सलमान अली आगा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और मैच में अहम भूमिका निभा सकते है। और फिर नंबर छह और सात पर ऑलराउंडर्स मोहम्मद नवाज और फहीम अशरफ खेलेंगे, जो न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी 2025 एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। साथ ही तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ के कंधों पर हो सकती है।

UAE की परिस्थितियों में स्पिन गेंदबाजी महत्वपूर्ण होती है, इसलिए 2025 एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान टीम में अब्रार अहमद और युवा स्पिनर सुफियान मुकिम को जगह दी गई है। इस प्रकार पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन है:

साहिबजादा फरहान, फखर जमान, मोहम्मद हारिस, हसन नवाज, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अब्रार अहमद और सुफियान मुकिम।

मुकाबले की रणनीति और संभावनाएँ

इस बार 2025 एशिया कप (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मुकाबले होने की संभावना है। जिसमें कि पहला मुकाबला 14 सितंबर को लीग स्टेज में और दूसरा मुकाबला सुपर-4 स्टेज में 21 सितंबर को खेला जाएगा। और अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं, तो यह मुकाबला और भी रोमांचक होगा। ऐसे में भारत ने अपनी स्पिन और ऑलराउंडर क्षमता पर भरोसा किया है, जबकि पाकिस्तान ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण करके टीम तैयार की है।

साथ ही बता दे दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन संतुलित और मैच विनिंग है। 2025 एशिया कप (Asia Cup) में भारत की टीम तेज और स्पिन गेंदबाजों के मिश्रण के साथ फील्डिंग में भी मजबूत दिखती है। वहीं 2025 एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान की टीम तेज गेंदबाजों और स्पिनरों की, मदद से बल्लेबाजों को चुनौती देने की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करेगी। लिहाज़ा फैंस इस मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी, शानदार स्पिन और तेज गेंदबाजी देखने की पूरी उम्मीद कर सकते हैं।

Also Read – एशिया कप 2025 से पहले फैंस के लिए बैड न्यूज, Sanju Samson को टीम से किया गया बाहर

FAQs

भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला कब होगा?
टीम इंडिया और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 14 सितंबर 2025 को लीग स्टेज में होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबला कब खेला जाएगा?
अगर दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं, तो उनका मुकाबला 21 सितंबर 2025 को होगा।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!