एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा शेड्यूल जारी कर दिया गया है और इस टूर्नामेंट को 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। सभी समर्थक इस टूर्नामेंट का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, सभी टीम मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड के लिए खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है और जल्द से जल्द स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा।
खबरें आई हैं कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं और खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।
Asia Cup 2025 के लिए किया गया टीम का ऐलान!

यह खबर आई है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम का ऐलान किया गया है और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, अभी तक भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है।
दरअसल बात यह है कि, कई मीडिया चैनल में जिस स्क्वाड की चर्चा की जा रही है उस टीम को मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार किया गया है। हाल ही में एक बड़ी एजेंसी ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम के बारे में जानकारी दी है और इस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों का नाम शामिल है। खबरों की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हीं खिलाड़ियों को ही एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुना जाएगा। हम आपको इसी टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये खिलाड़ी होंगे Asia Cup 2025 के लिए कप्तान-उपकप्तान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देंगे। यह पहला मौका होगा जब सूर्या बड़े मंच में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। इसके साथ ही बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाएगा।
Asia Cup 2025 के लिए बतौर बल्लेबाज होगा इन खिलाड़ियों का चयन
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों ने टी20आई क्रिकेट में खेलते हुए भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। हालांकि रिंकू सिंह का पिछले एक साल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है लेकिन अतीत के प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन किया जाएगा।
विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ये खिलाड़ी होंगे Asia Cup 2025 का हिस्सा
बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो टी20आई में आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते हैं। खबरों की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को मौका दिया जाएगा।
संजू सैमसन ने टी20आई क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। इसके साथ ही दूसरे कीपर के तौर पर मैनेजमेंट के द्वारा जितेश शर्मा को मौका दिया जाएगा। जितेश शर्मा ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है।
ऑलराउंडर के तौर पर मिलेगा इन खिलाड़ियों को मौका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई ऑलराउंडर को मौका दिया जाएगा। मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप के लिए स्क्वाड में फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर हार्दिक पंड्या और नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही स्पिन ऑलराउंडर के तौर वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को मौका दिया जाएगा। ये चारों ही ऑलराउंडर भारतीय टीम के साथ पिछले कुछ समय से जुड़े हुए हैं और इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
बॉलिंग यूनिट में शामिल होंगे 4 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी
बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में गेंदबाज के रूप में 4 खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्पिनर्स के तौर पर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जाएगा। बुमराह और कुलदीप यादव आखिरी मर्तबा साल 2024 में खेले गए टी20आई वर्ल्डकप फाइनल के रूप में खेले थे।
Asia Cup 2025 में नहीं मिलेगा इन 4 खिलाड़ियों को मौका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में भारतीय टीम के 4 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं दिया जाएगा। हालांकि कुछ हफ्तों पहले तक इन खिलाड़ियों का एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चयन लगभग पक्का माना जा रहा था। मगर अब हालिया रिपोर्ट्स में इन खिलाड़ियों का नाम कहीं भी शामिल दिखाई नहीं दे रहा है।
Asia Cup 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।