Posted inAsia Cup

खुद को समझ लिया गेल-आते ही जाना पड़ा जेल, Golden Duck पर आउट होते ही कप्तान सलमान की उड़ी धज्जिंयां

He thought of himself as Gayle and had to go to jail as soon as he came, Captain Salman Ali Agha was humiliated as soon as he got out on Golden Duck

Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज पाकिस्तान और ओमान (Pakistan vs Oman) के बीच मैच खेला जा रहा है और इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) मैदान पर आते ही गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्या था फैंस ने सोशल मीडिया पर मिम्स की लाइन लगा दी। तो आइए फैंस के इन मजेदार मिम्स को एक बार देख लेते हैं।

गोल्डन डक पर आउट हुए Salman Ali Agha

Salman Ali Agha

बता दें कि पाकिस्तान और ओमान के बीच जारी मुकाबले में सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इस टीम ने पहला विकेट काफी जल्दी गंवाने के बाद काफी अच्छा कम बैक किया। इस टीम ने अपना तीसरा विकेट 102 के स्कोर पर गंवाया। इसके बाद सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) क्रीज पर आए और पहले ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गोल्डन डक का शिकार हो गए। इसके बाद फैंस ने तरह-तरह के मिम्स बनाकर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W….’, Duleep Trophy से मिला टेस्ट में जडेजा-कुलदीप का खतरनाक रिप्लेसमेंट, 9 विकेट लेकर उड़ाए गंभीर के होश

फैंस ने बनाए ऐसे मिम्स

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) जैसे ही आमिर कलीम की गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए। वैसे ही फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना चालू कर दिया। एक फैन ने लिखा खुद को समझ लिया गेल आते ही जाना पड़ा जेल। वहीं एक ने लिखा सलमान अली आगा में कप्तानी के सारे गुण हैं सिर्फ बैटिंग का नहीं है। इसके अलावा भी फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए और उनके लापरवाह बैटिंग पर सवाल उठाया।

FAQs

पाकिस्तान और ओमान का मैच कहां देख सकते हैं?

पाकिस्तान और ओमान का मैच सोनी लिव ऐप, वेबसाइट और सोनी स्पोर्ट्स के टीवी नेटवर्क पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4…’, Mohammad Rizwan ने खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए ठोके ताबड़तोड़ 224 रन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!