Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज पाकिस्तान और ओमान (Pakistan vs Oman) के बीच मैच खेला जा रहा है और इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) मैदान पर आते ही गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्या था फैंस ने सोशल मीडिया पर मिम्स की लाइन लगा दी। तो आइए फैंस के इन मजेदार मिम्स को एक बार देख लेते हैं।
गोल्डन डक पर आउट हुए Salman Ali Agha
बता दें कि पाकिस्तान और ओमान के बीच जारी मुकाबले में सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इस टीम ने पहला विकेट काफी जल्दी गंवाने के बाद काफी अच्छा कम बैक किया। इस टीम ने अपना तीसरा विकेट 102 के स्कोर पर गंवाया। इसके बाद सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) क्रीज पर आए और पहले ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गोल्डन डक का शिकार हो गए। इसके बाद फैंस ने तरह-तरह के मिम्स बनाकर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
फैंस ने बनाए ऐसे मिम्स
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) जैसे ही आमिर कलीम की गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए। वैसे ही फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना चालू कर दिया। एक फैन ने लिखा खुद को समझ लिया गेल आते ही जाना पड़ा जेल। वहीं एक ने लिखा सलमान अली आगा में कप्तानी के सारे गुण हैं सिर्फ बैटिंग का नहीं है। इसके अलावा भी फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए और उनके लापरवाह बैटिंग पर सवाल उठाया।
खुद को समझ लिया गेल-आते ही जाना पड़ा जेल
Salman Ali Golden Duck 😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/4rHfEAF79O— Cricket to Entertainment All news (@AnilKumar787433) September 12, 2025
Salman agha is worst batsman who play at 4-5 position in t20i of world cricket with SR of just 115 .
If that’s why haris play at 6 bcoz Agha have to play at 5 which he can’t. https://t.co/2NPYj8ljQl— Jordan (@JanardanXJordan) September 12, 2025
Salman Agha Sir ya itani jaldi kya thi apko ana jana ki #PAKvsOMAN pic.twitter.com/ChAF4DqeVG
— Ahsan Shah 💚🇵🇰 (@ahsan_shah90) September 12, 2025
Salman Ali Agha failed again…!!!#PAKvsOMAN pic.twitter.com/d41XKcczgo
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) September 12, 2025
Salman Ali Agha has every skill to be a captain except batting.
— 𝓐 (@punjabified) September 12, 2025
SALMAN AGHA DUCK LMAOOOOOO AHAHAHAAHAHWH
— A⁷♡ (@sexyknj56) September 12, 2025
Back-to-back wickets for Pakistan! After Haris, captain Salman Ali Agha falls for a golden duck. 🦆🏏#PAKvsOMA #pakistancricket #AsiaCup pic.twitter.com/Lnk6MQOEHi
— Abbey 🫀 (@CrickTrack360) September 12, 2025
WTF was that Salman Agha?#PAKvOMAN #AsiaCup2025 #BackTheBoysInGreen #Cricket #CricketTwitter #PAKvsOMAN
— Muhammad Bilal (@offiziellbilal) September 12, 2025