MS Dhoni

MS Dhoni : चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आज (05 मई) को धर्मशाला के मैदान पर हुए मुक़ाबले में पंजाब किंग्स को 28 रनों से मात दी लेकिन इस मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का बल्ला बिलकुल भी नहीं चला और धोनी मुक़ाबले में गोल्डन डक के शिकार बन गए है.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुक़ाबले में जल्द आउट होने पर उनके टीम के लिए खेल चूके साथी खिलाड़ी ने उनके ऊपर संगीन आरोप लगाए है.

Advertisment
Advertisment

इरफ़ान पठान ने महेंद्र सिंह धोनी पर लगाए संगीन आरोप

MS Dhoni

मौजूदा समय में स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंटरी करने वाले दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हुए मुक़ाबले के बाद धोनी पर बयान देते हुए कहा कि

“हां, एमएस धोनी ने मुंबई के खिलाफ प्रभाव डाला, लेकिन यहां, जब टीम को उनकी जरूरत थी, तो आप शार्दुल ठाकुर को खुद से आगे नहीं भेज सकते। आप धोनी को नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए नहीं देख सकते। 15वें ओवर में समीर रिजवी भी आउट हो गए. उन्हें कुछ काम करने की ज़रूरत है; किसी को धोनी से कहना होगा, ‘आओ दोस्त, 4 ओवर बल्लेबाजी करें”

Advertisment
Advertisment

9 वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए थे धोनी

धर्मशाला के मैदान पर हुए सीजन के 53वें मुक़ाबले में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नंबर 9 पर बल्लेबाज़ी करने आए थे. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ जारी मुक़ाबले में धोनी शार्दुल ठाकुर के बाद बल्लेबाज़ी करने आए थे और उन्हें हर्षल पटेल ने पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया था. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के इतने नीचे बल्लेबाज़ी करने आने पर तरह-तरह की बातें की जा रही है.

टीम इंडिया को साथ में वर्ल्ड कप जीता चूके है धोनी और इरफ़ान

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) की बात करें तो इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को साल 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार चैंपियन बनवाने में अहम भूमिका निभाई. टी20 वर्ल्ड कप 2007 में टीम इंडिया की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे वहीं फाइनल मुक़ाबले में मैन ऑफ़ द मैच इरफ़ान पठान थे. ऐसे में लंबे समय तक साथ में खेलने वाले खिलाड़ी के द्वारा आए बयान के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अगले मुक़ाबले से क्या करते है यह देखने लायक होगा?

यह भी पढ़े : ‘हम अपने ही जाल में फंस गए’, हार के बाद सैम करण ने बताई कहाँ हुई गलती, अगले मैच से पहले RCB को दी चेतावानी