Asia Cup: 9 सितंबर से एशिया कप (Asia Cup) 2025 की शुरुआत होनी है। एशिया कप का बिगुल बज चुका है। भारतीय टीम ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है और अब इंतजार पहले मैच का है जहां से भारत अपने मिशन 2026 T20 विश्व कप की तैयारी करती भी नजर आएगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम पहला बड़ा इवेंट खेलने जा रही है।
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग के दौरान T20 फॉर्मेट में भारत की यह युवा टीम पहला मल्टीनेशन टूर्नामेंट खेलने जा रही है। इससे पहले भारत की इस युवा टीम ने सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज ही खेली है जहां पर ज्यादातर सीरीज में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है।
लेकिन इस आर्टिकल में हम यह बताने वाले हैं कि अगर भारतीय टीम इस एशिया कप (Asia Cup) में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की छुट्टी हो सकती है।
खतरे में गौतम Gambhir की कुर्सी
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच बने हुए डेढ़ साल से ऊपर का समय हो चुका है। 2024 T20 विश्व कप खत्म होने के बाद गौतम गंभीर का कार्यकाल शुरू हुआ था। गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 सीरीज खेली थी जहां पर भारत ने जीत हासिल की थी। लेकिन इसी दौरे पर वनडे सीरीज में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें :एशिया कप में इन 3 खिलाड़ियों की प्लेइंग XI में जगह है पक्की, कप्तान गिल के हैं सभी जिगरी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। भारतीय टीम ने T20 और वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है तो वही टेस्ट में गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवालिया निशान लगातार बना रहा है और गौतम गंभीर को इसके लिए आलोचना का शिकार भी लगातार करना पड़ रहा है।
एशिया कप में हार और गंभीर की छुट्टी तय?
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस वक्त पूर्व क्रिकेटर्स और सोशल मीडिया में फैन्स के निशाने पर हैं। गौतम गंभीर ने पिछले कुछ समय में जिस तरह के फैसले लिए हैं उससे हर कोई नाखुश नजर आ रहा है। अगर एशिया कप का नतीजा भारत के पक्ष में नहीं आ पाता है तो गौतम गंभीर की कुर्सी पर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है।
हेड कोच में गौतम गंभीर को रिप्लेस कर सकता है यह दिग्गज
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग के दौरान अगर भारत एशिया कप में जीत हासिल नहीं कर पाता है. तो फिर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को नया हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है।
क्योंकि वीवीएस लक्ष्मण लगातार जब भी गौतम गंभीर मौजूद नहीं रहे हैं या राहुल द्रविड़ के समय भी जब वो दौरों पर नहीं रहते तो तो वीवीएस लक्ष्मण ही भारतीय टीम के कोच होते थे।
वर्तमान में इस पद पर हैं वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की बात की जाए तो फिलहाल वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में हेड के पद पर तैनात है। लेकिन भारतीय टीम के अगले कोच के लिए वीवीएस लक्ष्मण को लगातार देखा जा रहा है। और अगर गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत को सफलताएं नहीं मिलती है तो फिर वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के अगले कोच बन सकते हैं।
अब तक कुछ ऐसा है गौतम गंभीर का कोचिंग में रिकॉर्ड
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के अगर कोचिंग में आंकड़ों की बात करें तो गंभीर की कोचिंग में भारत ने 13 T20 में 11 जीत हासिल की है जिसमें उनका जीत प्रतिशत 85 प्रतिशत है।
वहीं टेस्ट मैचों में 15 मैचों में केवल पांच टेस्ट मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई है वहीं 8 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। गौतम गंभीर की कोचिंग के दौरान ही भारत को न्यूजीलैंड के हाथों घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।
FAQs
गौतम गंभीर ने भारत के लिए वनडे डेब्यू कब किया था?
गौतम गंभीर की उम्र कितनी है?
यह भी पढ़ें :ये 5 पाकिस्तानी स्टार्स उड़ा सकते हैं टीम इंडिया की नींद, बन सकते हैं Asia Cup के गेमचेंजर