Alpesh Ravilal Ramjani Mumbai player will play against Uganda in T20 WC, will play the match against his own country India

T20 WC: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जिसकी शुरुआत 1 जून से होनी है और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें यूगांडा टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलती हुई नजर आएगी।

यूगांडा ने टी20 क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम दूसरे स्थान पर रही थी। जिसके चलते टीम को टी20 वर्ल्ड कप खेलने का टिकट मिला है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूगांडा टीम की तरफ से एक भारतीय खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आयेगा। जबकि यह खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले में भी खेल सकता है।

Advertisment
Advertisment

यूगांडा टीम की तरफ से खेलगा मुंबई का प्लेयर

T20 WC में UGANDA से खेलेगा मुंबई का ये खिलाड़ी, अपने ही भारत देश के खिलाफ खेलेगा मैच 1

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में यूगांडा टीम की तरफ से मुंबई का एक खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेगा। जिसका नाम अल्पेश रविलाल रमजानी (Alpesh Ravilal Ramjani) है। यह खिलाड़ी भारत की ही रहने वाला है। लेकिन उन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए भारत छोड़ दिया और यूगांडा चले गए। जहां उनके प्रदर्शन को देखते हुए यूगांडा ने अपनी टीम में शामिल किया। अल्पेश रमजानी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनकी गेंदबाजी अबतक टी20 इंटरनेशनल में शानदार रही है। जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को मौका दिया गया है।

अल्पेश रमजानी चाहतें हैं काफी उत्साहित

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अल्पेश रमजानी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। यूगांडा के ऑलराउंडर खिलाड़ी अल्पेश रमजानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “यह बत ही बड़ा अनुभव होने वाला है। लेकिन साथ ही यह जिंदगी का सबसे बड़ा मौका भी होगा। जब आप ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलोगे। जिनकी तरह आप बनने की इच्छा रखते हो। हमारे लिए यह बहुत ही बड़ा मौका है। क्योंकि, हम दुनिया की सबसे बेस्ट टीमों के खिलाफ खेलना होगा।’’ बता दें कि, यूगांडा टीम का मुकाबला भारत के साथ भी हो सकता है। क्योंकि, अगर यूगांडा टीम का प्रदर्शन शानदार रहता है तो भारत और यूगांडा टीम सुपर 8 में पहुंच सकती है।

अल्पेश रमजानी का क्रिकेट करियर

बात करें अगर, अल्पेश रमजानी के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अबतक यूगांडा टीम के लिए कुल 39 टी20 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और कुल 70 विकेट झटके हैं। अल्पेश रमजानी ने टी20I में 8.88 की औसत और 4 की इकॉनमी से गेंदबाजी किए हैं। जबकि उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट है। वहीं, अल्पेश रमजानी ने 39 टी20 मैचों में 132 की स्ट्राइक रेट से 569 रन बनाए हैं और उनके नाम 2 अर्धशतक भी है।

Advertisment
Advertisment

Also Read: ‘वो सबसे बड़ा….’, धोनी-कोहली नहीं बल्कि इस कैरिबियाई खिलाड़ी को मैथ्यू हेडेन ने बताया सर्वश्रेष्ठ हिटर