Team India: अब तक आप सब जान ही गए होंगे कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का सबसे बड़ा मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान टीम के बीच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। वहीं दोनों देशों के बीच हालात पहले से ही तनावपूर्ण हैं, लेकिन अब पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने अपने बयानों से इस मुकाबले को और भी गर्मा दिया है।
आपको बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हारिस रऊफ से पूछा गया कि भारत के खिलाफ होने वाले दोनों संभावित मुकाबलों (ग्रुप स्टेज और नॉकआउट) में पाकिस्तान का क्या हाल होगा? इस पर उन्होंने बिना झिझके कहा – “दोनों अपने हैं, इंशाल्लाह” यानी पाकिस्तान दोनों मैच जीत लेगा। तो क्या है ये पूरा मामला आइये जानते है।
‘हारिस टेपियां’ ड्रामा करते नजर आते हैं
दरअसल, हारिस रऊफ को भारतीय फैंस मजाक में ‘हारिस टेपियां’ कहते हैं, क्योंकि वह मैदान पर अक्सर अपनी हरकतों और ओवर-एक्टिंग के कारण सुर्खियों में रहते हैं। साथ ही विकेट लेने के बाद उनका जरूरत से ज्यादा एग्रेसिव सेलिब्रेशन और बल्लेबाजों को घूरना अक्सर विवाद खड़ा कर देता है।
टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ तो वह खासकर अतिरिक्त ड्रामा करते नजर आते हैं। यही वजह है कि भारतीय फैंस उनके बयानों को हल्के में लेते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई करना ज़रा नहीं भूलते है।
Also Read – ड्रीम11 आउट, नया स्पॉन्सर इन, जानें कौन कंपनी बनेगी BCCI की करोड़ों की डील पार्टनर
Team India की दमदार तैयारी
वहीं पाकिस्तान भले ही बड़ी-बड़ी बातें कर रहा हो, लेकिन हकीकत यह है कि उनकी टीम हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हारकर आई है। लिहाज़ा, ऐसे में उनका आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है। इसके उलट, टीम इंडिया (Team India) एशिया कप में अपनी सबसे मजबूत स्क्वॉड के साथ उतर रही है।
शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे स्टार खिलाड़ी इस बार पूरी तरह तैयार हैं। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है और ट्रॉफी उठाने का सबसे बड़ा दावेदार टीम इंडिया ही है।
भारत बनाम पाकिस्तान हेड-टू-हेड
इसके अलावा भारत और पाकिस्तान का एशिया कप में इतिहास भी यही दर्शाता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 19 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से भारत ने 10 मैच जीते, पाकिस्तान ने सिर्फ 6 मैच जीते, जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे। वहीं, अगर वर्ल्ड कप (World Cup)और अन्य बड़े टूर्नामेंट्स को देखें तो भारत का दबदबा और भी ज्यादा है। टीम इंडिया (Team India) ने लगभग हर आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में पाकिस्तान को पछाड़ा है। यही कारण है कि भारत को हर बार फैन्स और एक्सपर्ट्स फेवरेट मानते हैं।
दुबई में 14 सितंबर को होगा भारत बनाम पाकिस्तान
ऐसे में हारिस रऊफ का बयान भले ही पाकिस्तानी फैन्स के लिए उत्साह बढ़ाने वाला हो, लेकिन आंकड़े और मौजूदा फॉर्म साफ दिखाते हैं कि पाकिस्तान के लिए टीम इंडिया (Team India) को हराना आसान नहीं होगा। वहीं दुबई में 14 सितंबर को होने वाला मुकाबला केवल क्रिकेट मैच नहीं होगा, बल्कि यह जज़्बात, जुनून और इमोशन का संगम होगा। चाहे टीम इंडिया (Team India) जीते या पाकिस्तान, एक बात तय है—पूरा एशिया इस मैच पर अपनी नज़रें गड़ाए बैठेगा।
Also Read – इस भारतीय क्रिकेटर के साथ हो गया सड़क हादसा, मौके पर ही तोड़ा दम, Team India में पसरा मातम