Posted inAsia Cup

Pakistan vs United Arab Emirates MATCH PREVIEW: हेड टू हेड रिकॉर्ड, लाइव स्ट्रीम, पिच, मौसम और प्लेइंग XI की पूरी जानकारी

Pakistan vs United Arab Emirates
Pakistan vs United Arab Emirates

पाकिस्तान बनाम यूएई (Pakistan vs United Arab Emirates) मैच 17 सितंबर को दुबई के मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी वो टीम सुपर-4 के लिए आसानी के साथ क्वालिफाई कर जाएगी। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार इस मुकाबले में कुल कितने रन बन सकते हैं। मुकाबले के समय मौसम का हाल किस प्रकार से रहेगा और दोनों ही टीमों के बीच आकड़े किस प्रकार के हैं।

Pakistan vs United Arab Emirates पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान बनाम यूएई (Pakistan vs United Arab Emirates) मुकाबला 17 सितंबर को दुबई के मैदान में खेला जाएगा। दुबई का मैदान स्लो विकेट और धीमी आउटफील्ड के लिए जाना जाता है। इस मैदान में बड़े स्कोर बनते हुए दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन इस मैदान में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का ही बोल-बाला रहता है।

अगर इस मैदान के इतिहास की बात करें तो मैदान में कुल 113 मैच खेले गए हैं और इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 52 बार टीमों ने जीत हासिल की है। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 60 बार टीमों ने जीत हासिल की है। मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 122 रन है।

विवरण आँकड़े
कुल मैच 113
पहले बल्लेबाजी कर जीते 52
पहले गेंदबाजी कर जीते 60
पहली पारी का औसत स्कोर 139
दूसरी पारी का औसत स्कोर 122
सबसे बड़ा स्कोर 212/2 (20 ओवर) – भारत vs अफगानिस्तान
सबसे छोटा स्कोर 55/10 (14.2 ओवर) – वेस्ट इंडीज vs इंग्लैंड
सबसे बड़ा लक्ष्य प्राप्त 184/8 (19.2 ओवर) – श्रीलंका vs बांग्लादेश
सबसे छोटा लक्ष्य बचाया 98/5 (20 ओवर) – नामीबिया महिला vs यूएई महिला

Pakistan vs United Arab Emirates वेदर रिपोर्ट

  • बारिश की संभावना – न के बराबर
  • हवाओं की रफ्तार – 18 किमी/घंटे
  • हवा में नमी की मात्रा – 69 प्रतिशत

Pakistan vs United Arab Emirates हेड टू हेड

  • कुल मैच खेले गए – 02
  • पाकिस्तान ने जीते – 02
  • यूएई ने जीते – 00

Asia Cup के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा

Asia Cup के लिए यूएई का स्क्वाड

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद खान, अर्यांश शर्मा, ध्रुव पाराशर, मतिउल्लाह खान, एथन डिसूजा और सिमरनजीत सिंह। 

Pakistan vs United Arab Emirates मैच के लिए दोनों ही देशों की संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान – साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (डब्ल्यू), फखर जमान, सलमान आगा (सी), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद

यूएई – मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

Pakistan vs United Arab Emirates स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम – 140 से 145 रन
  • यूएई क्रिकेट टीम – 150 से 155 रन

Pakistan vs United Arab Emirates मैच प्रिडीक्शन

अगर बात करें पाकिस्तान बनाम यूएई (Pakistan vs United Arab Emirates) मैच की तो इस मैच में यूएई की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन। पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक है और टीम के कई खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वहीं पहले मुकाबले में मिली हार के बाद यूएई की टीम को अभ्यास के लिए पर्याप्त समय मिल गया है।

FAQs

Pakistan vs United Arab Emirates मैच कहाँ खेला जाएगा?
Pakistan vs United Arab Emirates मैच 17 सितंबर को दुबई के मैदान में खेला जाएगा।
Pakistan vs United Arab Emirates के बीच हेड टू हेड आकड़े किस प्रकार के हैं?
Pakistan vs United Arab Emirates के बीच 2 मैच खेले गए हैं और इस दौरान पाकिस्तान ने दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है।
यूएई की कप्तानी एशिया कप में कौन कर रहा है?
यूएई की कप्तानी एशिया कप में मोहम्मद वसीम हैं।

इसे भी पढ़ें – Ireland vs England, 1st T20I, MATCH PREVIEW: इंग्लैंड मारेगी बाजी या आयरलैंड करेगा उलटफेर? जानें मैच से जुड़ी छोटी बड़ी हर जानकारी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!