एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं और कुछ हफ्ते पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का ऐलान किया गया था। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर के दिन खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में रखा गया है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा।
खबरों की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कहा जा रहा है कि, जल्द से जल्द 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मगर हाल ही में खबरें आई हैं कि, इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गई है।
Asia Cup 2025 के लिए टीम का हुआ ऐलान!

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और इस टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन अगर आप यह मान रहे हैं कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम का ऐलान किया गया है तो आप गलत सोच रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम का ऐलान नहीं किया गया है। बल्कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए इस टीम का सुझाव महशूर खेल एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने दिया है।
गिल-रिंकू सिंह को नहीं दिया Asia Cup 2025 की टीम में मौका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए मशहूर खेल एक्सपर्ट्स हर्षा भोगले ने जिस टीम का सुझाव दिया है उसमें उन्होंने उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया है जिन्होंने टी20आई क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। इसके साथ ही जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है उन्हें स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
Asia Cup के लिए हर्षा भोगले के द्वारा चुनी गई टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा। pic.twitter.com/K1YdtO0cT5
— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) August 18, 2025
हर्षा भोगले के द्वारा स्क्वाड में रिंकू सिंह और शुभमन गिल को मौका नहीं दिया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, रिंकू सिंह और शुभमन गिल पिछले कुछ समय से टी20आई में बेहतरीन बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं।
इस खिलाड़ी को बनाया उपकप्तान!
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए खेल एक्सपर्ट्स हर्षा भोगले ने जिस टीम का सुझाव दिया है। उसमें उन्होंने बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वहीं इन्होंने उपकप्तान के तौर पर किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, इनकी टीम की उपकप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अक्षर पटेल को जब से उपकप्तान नियुक्त किया गया है तब से टीम के लिए इनका प्रदर्शन आला दर्जे का रहा है।
Asia Cup 2025 के लिए हर्षा भोगले के द्वारा चुनी गई टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
इसे भी पढ़ें – सितंबर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले रेड बॉल मैच के लिए टीम का ऐलान, दल में 11 ऐसे खिलाड़ी जिनके पास IPL का अनुभव नहीं