Pakistani Bowler – दरअसल, एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई (UAE) के बीच खेली जा रही T20 ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने धमाकेदार अंदाज में जीत लिया। बता दें इस मैच में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज (Pakistani Bowler) हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने अपनी घातक गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया।
बता दें उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 3.5 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट झटके और मैच का रुख पलट दिया। ऐसे में इस शानदार प्रदर्शन के बाद यह साफ हो गया है कि हारिस रऊफ अब पूरी तरह फॉर्म में लौट चुके हैं और किसी भी बल्लेबाज का स्टंप पलक झपकते ही उड़ा सकते हैं। तो आइये ये भी जान लेते है की हारिस रऊफ (Haris Rauf) से एशिया कप में भारत को कितनी दिक्कत होने वाली है.
हारिस रऊफ ने 31 रन देकर झटके 4 विकेट
मैच की बारीकियों की बात करे तो 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम अच्छी स्थिति में थी। दरअसल, 11 ओवर में उन्होंने 2 विकेट पर 93 रन बना लिए थे। लेकिन जैसे ही 12वां ओवर आया, मैदान पर सब कुछ एक दम से बदल गया।
हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने लगातार विकेट झटके और अफगानिस्तान की पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप लड़खड़ा गई। और देखते ही देखते अगले 20 गेंदों में अफगानिस्तान ने सिर्फ 4 रन बनाए और 5 विकेट गंवा दिए। लिहाज़ा, यह कहने में कोई हिचक नहीं कि पाकिस्तान की जीत के सबसे बड़े हीरो हारिस रऊफ ही रहे।
Also Read – 15 छक्के – 8 चौके, नितीश राणा ने मचाई तबाही, 243.64 के स्ट्राइक रेट से उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां
राशिद खान भी नहीं बचा पाए टीम को
इसके अलावा अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने 16 गेंदों में 39 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन हारिस रऊफ (Haris Rauf) और पाकिस्तान की गेंदबाजी के आगे उनकी मेहनत बेकार गई। और पूरी अफगानिस्तान टीम 19.5 ओवर में 143 रन पर ऑलआउट हो गई।
इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं हारिस रऊफ
ऐसे में गौरतलब है कि हारिस रऊफ (Haris Rauf) की गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत है उनकी तेज रफ्तार और सटीक यॉर्कर, जो अफगानिस्तान के खिलाफ उनका चार विकेट झटकना इस बात का सबूत है कि वे पूरी लय में लौट चुके हैं। और अगर एशिया कप में भी यही फॉर्म बरकरार रही तो भारत के बल्लेबाजों के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं।
क्यूंकि गिल की तकनीकी बल्लेबाजी, सूर्यकुमार यादव का 360 डिग्री शॉट्स खेलना और संजू सैमसन का स्टाइलिश अंदाज—ये सब तभी असरदार होंगे जब हारिस रऊफ के सामने टिक पाएंगे। क्योंकि हारिस रऊफ (Haris Rauf) ऐसे गेंदबाज हैं जो स्पीड के साथ-साथ लेंथ और लाइन को भी बेहतरीन तरीके से मिक्स करते हैं। शायद यही वजह है कि उन्हें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा— “हारिस रऊफ पलक झपकते ही गिल, सूर्या और संजू के स्टंप उड़ा सकते हैं।”
पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका
वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की जीत सिर्फ बल्लेबाजों की वजह से नहीं बल्कि गेंदबाजों की वजह से भी आई। बता दें कप्तान सलमान आगा ने शानदार नाबाद 53 रन बनाए, लेकिन मैच को वास्तव में पाकिस्तान की झोली में डालने का काम हारिस रऊफ (Haris Rauf) की घातक गेंदबाजी ने किया। हालांकि शाहीन अफरीदी और नवाज को भी 2-2 विकेट मिले, लेकिन रऊफ का स्पेल मैच का टर्निंग पॉइंट रहा।
भारतीय बल्लेबाजों को रहना होगा सावधान
लिहाज़त भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में जब भी मुकाबला होता है, तो सबसे ज्यादा नजरें तेज गेंदबाजों पर रहती हैं। हारिस रऊफ (Haris Rauf) इस समय बेहतरीन लय में हैं और अगर भारतीय बल्लेबाजों ने शुरू में ही सतर्कता नहीं बरती, तो उनके स्टंप उड़ना तय है। खासकर शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को उनकी तेज रफ्तार गेंदों से बचकर रहना होगा।
Also Read – चोरी के आरोप में 29 वर्षीय खिलाड़ी हुआ गिरफ्तार, क्रिकेट करियर हुआ अब तबाह
FAQs
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 मैच में सबसे सफल गेंदबाज कौन रहे?
हारिस रऊफ भारतीय बल्लेबाजों के लिए क्यों खतरा बन सकते हैं?