Posted inAsia Cup

Asia Cup के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 95 मैच खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन

Asia Cup
Asia Cup

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेला जा रहा है और यह टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर अग्रसर है। टूर्नामेंट में सुपर-4 के मैच खेले जा रहे हैं और महज 5 दिनों के बाद टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट बेहद ही रोचक मोड़ पर खड़ा हुआ है और हर एक मैच नॉकआउट से कम नहीं है।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बीच एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी खेल प्रेमी बेहद ही मायूस हो गए हैं। खबरों की मानें तो क्रिकेट के एक दिग्गज की आकस्मिक मृत्यु हो गई है। कई दिग्गज हस्तियों ने मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Asia Cup 2025 के बीच हुई इस दिग्गज की मौत

The cricket world is in mourning amid the Asia Cup, as a legendary player who played 95 matches passes away.
The cricket world is in mourning amid the Asia Cup, as a legendary player who played 95 matches passes away.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेला जा रहा है और खेला जाने वाला हर एक मैच रोचक होता जा रहा है और कहा जा रहा है कि, टूर्नामेंट व्यूअरशिप के मामले में भी कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकता है। लेकिन इसी बीच एक दिग्गज की मौत ने सभी को मायूस कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, दिग्गज अंपायर डिकी बर्ड की 92 साल की उम्र में घर में ही मृत्यु हो गई है। डिकी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था।

डिकी बर्ड ने साल 1956 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत यॉर्कशायर के साथ की थी और ये कई सालों तक इस क्लब के लिए खेलते रहे। हालांकि करियर के आखिरी दौर में ये यॉर्कशायर छोड़कर लिस्टेरशायर की टीम का हिस्सा बने थे और लिस्टेरशायर के लिए इन्होंने अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला था।

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान, LSG का प्लेयर बना कप्तान, तो 2 साल बाद संन्यास से लौटे खिलाड़ी को मिली जगह

द्रविड़-गांगुली से था डिकी बर्ड का खास कनेक्शन

दिग्गज अंपायर डिकी बर्ड ने अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत साल 1973 में की थी और ये 1996 तक अंपायर की भूमिका में दिखाई दिए थे। इन्होंने आखिरी अंपायरिंग उस मैच में की थी जिस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। इस मैच में राहुल द्रविड़ ने बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए थे और सौरव गांगुली ने 131 रनों की पारी खेली थी।

इस प्रकार का रहा क्रिकेट करियर

अगर बात करें दिग्गज अंपायर डिकी बर्ड के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेलते हुए 93 प्रथम श्रेणी मैचों की 170 पारियों में 20.71 की औसत से 3314 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 अर्धशतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान इनका सर्वोत्तम स्कोर नाबाद 181* रन है।

वहीं इनके अंपायरिंग करियर की बात करें तो 66 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और इसके साथ ही 69 ओडीआई मैचों में इन्होंने अंपायरिंग की है। ये 7 वुमन ओडीआई मैचों में भी अंपायरिंग कर चुके हैं। ये सभी मैचों में मुख्य अंपायर की भूमिका में थे।

FAQs

डिकी बर्ड ने कुल कितने टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है?
डिकी बर्ड ने कुल 66 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है।
डिकी बर्ड ने कुल कितने ओडीआई मैचों में अंपायरिंग की है?
डिकी बर्ड ने कुल कितने 69 ओडीआई मैचों में अंपायरिंग की है।
डिकी बर्ड ने फर्स्ट क्लास में कितने शतक लगाए हैं?
डिकी बर्ड ने फर्स्ट क्लास में कुल 2 शतक लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें – IND vs PAK Super Four, MATCH PREVIEW IN HINDI: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेन्यू डिटेल्स

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!