'12 छक्के- 8 चौके,' वर्ल्ड कप के बीच जमकर गरजा ऋषभ पंत का बल्ला, सैयद मुश्ताक में मात्र 20 गेंदों में ठोका तूफानी शतक 1

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): भारत में इस समय वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जा रहा है। अब तक हमें वर्ल्ड कप में कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं और इस दौरान कई बल्लेबाजों द्वारा बेहतरीन शतक भी देखने को मिला है। जबकि इसके अलावा भारत में घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) भी खेली जा रही है। जिसमें हमें कई युवा बल्लेबाजों द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

लेकिन इस बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) द्वारा खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक पारी सभी क्रिकेट फैंस को जमकर याद आ रही है। बता दें कि, ऋषभ पंत चोट के चलते टीम इंडिया से करीब 1 साल से बाहर चल रहे हैं। लेकिन उनके द्वारा खेली गई है बेहतरीन शतकीय पारी सभी क्रिकेट फैंस के दिलों में आज भी जिंदा है।

शानदार पारी खेली थी ऋषभ पंत ने

'12 छक्के- 8 चौके,' वर्ल्ड कप के बीच जमकर गरजा ऋषभ पंत का बल्ला, सैयद मुश्ताक में मात्र 20 गेंदों में ठोका तूफानी शतक 2

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अब तक कई ऐसी पारियां खेली है। जिसके चलते उनकी टीम को आसानी से जीत मिली है। लेकिन हम जिस पारी की बात कर रहे हैं वह पारी साल 2018 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले की है। इस मुकाबले में दिल्ली टीम की तरफ से खेलते हुए ऋषभ पंत ने 116 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जिसके चलते दिल्ली की टीम को 10 विकेट से आसान जीत मिली थी।

मात्र 20 गेंदों में ही जड़ दिए थे 104 रन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी की थी और गौतम गंभीर के साथ मिलकर 148 रनों की शानदार साझेदारी की थी। इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने मात्र 38 गेंदों में 116 रन बनाए थे।

जिसमें 12 छक्के और 8 चौके शामिल थे। अगर हम केवल ऋषभ पंत के बाउंड्री रन की बात करें तो ऋषभ बने मात्र 20 गेंद में ही 104 रन जड़ दिए थे। हालांकि, इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। जो की भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक है।

जल्द कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी

ऋषभ पंत साल 2022 दिसंबर में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन इसके बाद एक कर एक्सीडेंट में घायल होने के बाद वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब धीरे-धीरे फिट होते हुए नजर आ रहे हैं और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वह साल 2024 में खेले जाने वाले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकते हैं।

Also Read: वर्ल्ड कप से हुए ड्रॉप सैयद मुश्ताक खेलने पहुंचे युजवेंद्र चहल, 10 विकेट लेकर रोहित-अगरकर के मुंह पर जड़ा तमाचा