Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar: भारतीय टीम को अब से कुछ ही महीनों बाद बांग्लादेश के साथ अपने घर में टी20 सीरीज खेलनी है। दोनों टीमें तीन मैचों की श्रृंखला खेलने उतरेगी। बीसीसीआई ने पिछले दिनों इसके कार्यक्रमों का भी ऐलान कर दिया। वहीं अब टी20 सीरीज के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का भी खुलासा हो गया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस श्रृंखला में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। वहीं महान सचिन तेंदुलकर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के बेटे को भी बड़ा मौका मिलने वाला है।

Advertisment
Advertisment

भारत-बांग्लादेश सीरीज का कार्यक्रम

IND vs BAN

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) 19 सितंबर से एक दूसरे के विरुद्ध द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी। पहले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज में दोनों का आमना-सामना होगा।

तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। 9 अक्टूबर को दोनों टीमें दिल्ली में दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। तीसरा और अंतिम टी20 मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। बता दें कि ये सभी मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत होंगे टीम इंडिया के कप्तान

टीम इंडिया (Team India) जब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरेगी, तो उनकी ओर से किसी युवा कप्तान को देखा जा सकता है। ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। दरअसल टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है। साथ ही पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करते हैं, ऐसे में उनके पास इसका अच्छा-खासा अनुभव है।

Arjun Tendulkar को मिलेगा डेब्यू का मौका

6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरु होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम के स्क्वॉड में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इस सूची में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेट अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का भी नाम शामिल है। पिछले साल उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से पर्दापण करने का मौका मिला था। वहीं आगामी सीरीज में देश की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वॉड:

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (कप्तान), रियान पराग, जितेश शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्जुन तेंदुलकर, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

 

यह भी पढ़ें: टीम मैनेजमेंट की पॉलिटिक्स से परेशान होकर इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला! वर्ल्ड कप की प्लेइंग XI में नहीं मिल रहा था मौका