15-member Team India announced for T20 World Cup! Chances for 5 players of Mumbai Indians and 3-3 players of RCB-CSK

टीम इंडिया (Team India): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रही है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होनी है और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मैच आयरलैंड के साथ 5 जून को खेलना है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान आईपीएल 2024 (IPL 2024) को ध्यान में रखते हुए किया जा सकता है। वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल की तीन सबसे बड़ी टीम चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के कई प्लेयरों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

Team India के स्क्वाड में MI के 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! मुंबई इंडियंस के 5 तो RCB-CSK के 3-3 खिलाड़ियों को मौका 1

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के स्क्वाड में 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस टीम से 5 प्लेयरों को मौका मिल सकता है। क्योंकि, आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के यह 5 खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

बता दें कि, मुंबई टीम से रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है। जबकि रोहित शर्मा तो टीम इंडिया की कप्तानी ही करते दिखेंगे। वहीं, इसके अलावा बाकी के खिलाड़ियों को भी चुना जाना कन्फर्म माना जा रहा है। हालांकि, तिलक वर्मा के सेलेक्शन पर तलवार लटक सकती है।

RCB के भी 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के भी 3 खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन मोहम्मद सिराज अबतक आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हालांकि, उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा है। जिसके चलते उन्हें भी मौका मिल सकता है। जबकि इसके अलावा विराट कोहली और दिनेश कार्तिक को भी आरसीबी टीम से टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। क्योंकि, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

CSK टीम के भी 3 खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल

बता दें कि, 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम से भी 3 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। जिसमें रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे और दीपक चाहर को मौका मिल सकता है। क्योंकि, जडेजा और शिवम दुबे काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को मौका मिलना तय माना जा रहा है। जबकि दीपक चाहर नई गेंद से शानदार गेंदबाजी करते हैं। जिसके चलते उन्हें भी मौका दिया जा सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।

Also Read: रोहित या कोहली? कौन हैं आपका आइडल, रजत पाटीदार ने इस दिग्गज का लिया नाम