साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रोहित-कोहली की हुई वापसी, इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका 1

साउथ अफ्रीका: भारतीय टीम इन इन दिनों श्रीलंका में हैं जहां टीम इंडिया को एशिया कप 2023 खेलना है। 30 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप 2023 खेला जाना है। जिसके बाद टीम इंडिया को अपने ही घर में वर्ल्ड कप 2023 खेलना है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है। जहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट और 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

2023 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी करनी है। जिसके लिए टीम इंडिया इस साउथ अफ्रीका सीरीज से तैयारी करेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होती दिख रही है। आइए जानते हैं कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया।

Advertisment
Advertisment

रोहित-कोहली की होगी वापसी!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रोहित-कोहली की हुई वापसी, इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका 2

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होती दिख रही है। अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों को देखते हुए टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए दिखाई देंगे।

ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी भारत के लिए आखिरी बार 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद से ही दोनों ने टीम इंडिया की जर्सी में कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेला है। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में ये दोनों ही दिग्गज खेलते हुए दिखेंगे।

जसप्रीत बुमराह, केएल-श्रेयस भी होंगे टीम का हिस्सा!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की भी वापसी होगी। जसप्रीत बुमराह हाल ही में चोट के बाद वापस लौटे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी मौजूद होंगे।

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल और श्रेयस दोनों ही हाल ही में चोट से उभरे हैं। एशिया कप 2023 के लिए दोनों ही को टीम इंडिया में जगह दी गई है। अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए ये दोनों खिलाड़ी भी टीम के लिए काफी अहम साबित होंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में दोनों खिलाड़ी खेले हुए नजर आ सकते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा,  शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराज, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , कुलदीप यादव

Also Read: IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं करेंगे रोहित शर्मा! सूर्या-बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.