15-men-probable-test-team-india-against-england-series-rahane-pujara-may-comeback

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है। अब टीम इंडिया-साउथ अफ्रीका दौरे की तैयारी में जुटी हुई है।  10 दिसंबर से टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू हो जाएगा जहां टीम इंडिया T20 सीरीज से शुरुआत करेगी।  इसके बाद टीम को तीन वनडे और फिर दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं।

साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया को अपने ही घर में अफगानिस्तान से तीन मुकाबले की T20 सीरीज खेलनी है।  तो वहीं इसके बाद टीम इंडिया का शुरू होगा टेस्ट मैचों का मुकाबला इंग्लैंड के साथ अपने ही घर में। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कैसी हो सकती है संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India)।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत संभाल सकते हैं Team India की कमान

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए खतरनाक टीम इंडिया घोषित! ऋषभ पंत बने कप्तान, तो रहाणे-पुजारा समेत 5 खिलाड़ियों की वापसी 1

जनवरी में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच परियों टेस्ट सीरीज शुरू होगी।  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए हाथ से सीरीज बेहद अहम होने वाली है।  भारत अपने घर में साल 2013 के बाद से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा।  इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में काफी बदलाव होते हुए दिखाई दे सकते हैं।

लंबे अरसे से चोट के चलते बाहर चल रहे टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस सीरीज में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही ऋषभ पंत इस सीरीज में कप्तानी करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।

रहाणे-पुजारा समेत इन 5 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबले की टेस्ट सीरीज में  टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। जिनमें चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम भी शामिल है।  इसके साथ ही टीम में सीनियर गेंदबाज ईशान्त शर्मा की वापसी हो सकती है तो वही स्पिन पिच को देखते हुए जयंत यादव को भी एक मौका दिया जा सकता है। वहीं करुण नायर की भी वापसी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित Team India

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, ऋषभ पंत(कप्तान ), रविचंद्रन आश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, टी नटराजन, ईशान्त शर्मा

Also Read: अजीत अगरकर ने कर दिया साफ़, नाक भी रगड़ लें संजू सैमसन, फिर भी नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.