16-member Team India announced for T20 series against England, this player became captain in place of Rohit Sharma

Team India: 25 जनवरी से शुरू हो रही भारत औऱ इंग्लैंड (India-England) के बीच टेस्ट श्रृंखला के दौरान एक और भारत की टीम (Team India) इंग्लैंड की टीम से दो दो हाथ करेगी। यह भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के साथ पांच टी-20 मुकाबला खेलेगी। श्रृंखला 28 जनवरी से लेकर 6 फरवरी के बीच अहमदाबाद के अलग- अलग मैदान में खेला जाएगा।

इस दौरान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) टेस्ट टीम की कप्तानी संभालेंगे। ऐसे में टीम की कमान किसी दूसरे खिलाड़ी के पास रहेगा। साथ ही पूरी टीम बदली- बदली नजर आएगी। रोहित की जगह कौन करेंगे ? टीम की कप्तानी जानते हैं आगे।

Advertisment
Advertisment

फिजिकल डिसेबल क्रिकेट मैच होगा

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी बना कप्तान 1

दरअसल भारत और इंग्लैंड (India-England) की फिजिकल डिसेबस क्रिकेट टीम(Physically Disabled Cricket Team)  के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट होना है। दोनों ही टीमें आपस में पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलेगी, जिसको लेकर भारतीय टीम का चयन कर दिया गया है।

भारतीय टीम (Team India) का कमान ऑलराउंडर विक्रांत केनी के पास है। वहीं जम्मू कश्मीर के बल्लेबाज वसीम इकबाल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। सीरीज का आयोजन भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद कर रही है। इसे बीसीसीआई का समर्थन मिला है।  आपको बता दें इग्लैंड की फिजिकल डिसेबल क्रिकेट टीम भारत में पहली बार क्रिकेट खेलने आ रही है।

कहां औऱ कब खेला जाएगा मुकाबला ?

पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला टी-20 मैच 28 जनवरी को दोनों देश एनएमएस बी ग्राउंड में पहला टी-20 मुकाबला खेलेगी। 30  जनवरी को दूसरा टी 20 खेला जाएगा। 1 फरवरी को तीसरा मैच गुजरात कॉलेज ए ग्राउंड में खेला होगा। तीन फरवरी को रेलवे ग्राउंड में चौथा टी20  और 6 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी मैच खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

16 सदस्यीय भारतीय फिजिकल जिसेबल क्रिकेट टीम

भारत की 16 सदस्यीय टीम (Team India) की कप्तानी विक्रांत केनी के पास है। वहीं उपकप्तान वसीमन इकबाल को बनाया गया है। टीम इस प्रकार है।- विक्रांत केनी (कप्तान), वसीम इकबाल (उपकप्तान), स्वप्निल मुंगेल, शनमुगम डी, जाफर अमीन भट , राधिका प्रसाद, रवींद्र सैंटे, योगेन्द्र बी , लोकेश मार्गाडे, माजिद आह मगरे, पवन कुमार , मो सादिक, दुव्वुरू अखिल रेड्डी , आमिर हसन, सनी और शिव शंकर जीएस ।

यह भी पढ़ेंःअब टीम पर बोझ बन चुके हैं ये 3 खिलाड़ी, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलकर करेंगे संन्यास का ऐलान