T20 Word Cup

T20 World Cup: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी तूफानी तेज गेंदबाजी से सनसनी मचाने वाले  लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Gaints) की तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव (Myank Yadav) को फिट घोषित कर दिया गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Gaints) के गेंदबाजी कोच औऱ साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने इस बात की पुष्टि की है।

IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे मैच

मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ एलएसजी (LSG) के घरेलू मैदान पर होने वाले मैच पहले मयंक यादव (Myank Yadav) ने सारे फिटनेट पास कर लिए हैं। उनके मंगलवार को लखनऊ में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ होने वाले मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के संभावित 12 खिलाड़ियों में शामिल होने की संभावना है। मयंक यादव 7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। जीटी के खिलाफ मैच में मयंक सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी कर सके थे और इसके बाद ही उन्हें चोट लग गई थी और वे पवेलियन लौट गए थे।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)  का भी बनेंगे हिस्सा

मोहम्मद शमी ( Mohammed Shami ) के चोट की वजह से बाहर होने के बाद और मोहम्मद सिराज ( Mohammad Siraj)  के खराब फॉर्म से जूझने के बाद मयंक यादव टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारतीय तेज गेंदबाजी का हिस्सा बन सकते हैं। अगर वें टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनते हैं, तो वें जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) की अगुवाई में टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। मयंक के पास अतिरिक्त गति के साथ सटीक लाइन और लेंथ है। ऐसे में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खासा परेशान कर सकते हैं।

मयंक यादव (Mayank Yadav) का IPL में प्रदर्शन

मयंक यादव (Mayank Yadav) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के कुल तीन मैचों में हिस्सा लिया है। इन मैचों में ही मयंक ने अपनी गति और सटीक लाइन और लेंथ से बल्लेबाजों के नाम में दम कर दिया। मयंक ने तीन मैचों कुल 6 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 9 का है और इकॉनमी रेट 6 की रही है। आईपीएल में मयंक ने हर 9वीं गेंद पर विकेट झटक लेते हैं।

यह भी पढ़े: IPL में धूम मचाने का इस खिलाड़ी को मिलने जा रहा इनाम, जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए बनेगा भारत का नया कप्तान