Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

तीसरे वनडे के लिए रातोंरात अजीत अगरकर ने बदली 17 सदस्यीय टीम इंडिया, 2 खिलाड़ियों को भेजा घर, 5 दिग्गजों की हुई वापसी

Team Inida
Team Inida

टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेल रही है और इस सीरीज के 2 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। सीरीज के दोनों ही वनडे मैचों में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुरी तरह से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त अपने नाम कर ली है। इस सीरीज के अंदर टीम इंडिया ने सभी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और सभी खिलाड़ियों की फॉर्म भी अब वापस आ रही है।

वहीं दूसरी तरफ इस सीरीज से जुड़ी हुई एक बुरी खबर भी सामने आई है और उस खबर को सुनने के बाद कोई भी यकीन नहीं कर रहा है कि, क्या ये सच में हो रहा है? दरअसल बात यह है कि बीसीसीआई (BCCI) की चयन समिति ने इस वनडे सीरीज के आखिरी मैच के लिए अपनी स्क्वाड में बहुत बड़ा बदलाव किया है और उन्होंने दो खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है तो वहीं 5 खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा है।

इन दो खिलाड़ियों की हुई टीम इंडिया से छुट्टी

Ruturaj & Mukesh
Ruturaj & Mukesh

बीसीसीआई (BCCI) की चयनसमिति के फैसले के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस वनडे सीरीज के आखिरी मैच से पहले दो खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर कर दिया है। इन दोनों में से तो एक खिलाड़ी ने पहले वनडे मैच को जिताने में अहम भूमिका निभाई है और उसे ही टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया गया है। वहीं दूसरे खिलाड़ी को तो कहीं पर भी मौका ही नहीं मिला है।

दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gayakwad ) और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को एशियन गेम्स में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करना है और ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हे सिर्फ शुरुआती दो मैचों के लिए ही चुना था।

इन 5 खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस वनडे सीरीज के इस तीसरे मुकाबले के लिए मैनेजमेंट ने जिस टीम का ऐलान किया है उसके अंदर उन्होंने 5 सीनियर खिलाड़ियों को जगह दी है। इन खिलाड़ियों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या, कलाई के जादूगर कुलदीप यादव और खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए कुछ ऐसी है टीम 17 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर) , सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (फिटनेस पर संदेह) रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।

इसे भी पढ़ें- रोहित शर्मा की हमेशा के लिए होगी कप्तानी पद से छुट्टी, अब 31 साल का ये खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!