Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कप्तानी करियर बहुत ही शानदार रहा है और वो उन चुनिंदा भारतीय कप्तानों में शामिल हैं जिन्होंने दो बार एशिया कप (Asia Cup) की ट्रॉफी अपने देश को जिताई है। इसके अलावा भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल तक पहुंचाया है और उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला है।

इसके अलावा हाल ही में टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर बरकरार है और ऐसा कारनामा करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुनिया के दूसरे कप्तान बने हैं।इतना शानदार कप्तानी करियर होने के बावजूद भी बीसीसीआई की मैनेजमेंट अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया के कप्तान के पड़ से हटा सकती है और उनकी जगह पर एक नए खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल हो सकते हैं टीम इंडिया के नए कप्तान

KL Rahul
KL Rahul

बीसीसीआई की चयन समिति रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त कर सकती है। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 वनडे मैचों की शृंखला के शुरुआती 2 मैचों में मैनेजमेंट ने विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया है और उन्होंने दोनों ही मैचों में अपनी कप्तानी से सभी को खूब प्रभावित किया है। केएल राहुल ने बतौर कप्तान खेलते हुए पिछले 9 मैचों में जीत हासिल की है और इसके साथ ही उन्होंने बल्ले के साथ भी सभी को खूब आकर्षित किया है।

वर्ल्ड कप के ठीक बाद मिल सकती है टीम की कमान

अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की कमान सौंप सकती है। वर्ल्ड कप के ठीक बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की शृंखला खेलनी है और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट वनडे और टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसी संभावनाएं हैं कि, मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान ही केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त कर सकती है।

कुछ ऐसा है केएल राहुल का क्रिकेट करियर

अगर बात करें केएल राहुल (KL Rahul) के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। केएल राहुल ने अपने करियर में खेले गए 47 टेस्ट मैचों की 81 पारियों में 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं, वहीं वनडे क्रिकेट में केएल राहुल के नाम 60 वनडे मैचों में 48.19 की औसत से 2265 रन हैं। जबकि टी 20 क्रिकेट की बात करें तो यहाँ पर केएल राहुल ने 72 मैचों में 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – रविचंद्रन अश्विन को भारत की वर्ल्ड कप 2023 टीम में एंट्री मिलना हुआ तय, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...