18-member Team India announced for Border-Gavaskar Test series! Hardik-Pant return after years

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 4-1 से जीत हासिल हुई थी। टीम इंडिया (Team India) को इसी साल में अंत में भी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जोकि ऑस्ट्रलिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) के साथ खेली जाएगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Trophy) में सालों बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हो सकती है और साथ ही कई अन्य युवा खिलाड़ी भी अपना पहला विदेशी दौरा करते दिख सकते हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं कि आखिर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) किन-किन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी Team India

18-member Team India announced for Border-Gavaskar Test series! Hardik-Pant return after years

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को नवंबर के महीने में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जिसके लिए बीसीसीआई कई स्टार खिलाड़ियों को टीम में मौका दे सकती है। चूंकि इस बार भारतीय टीम का लक्ष्य जीत की हैट्रिक लगाने पर होगा। भारत ने अपने बीते दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दोनों टेस्ट सीरीज जीती है। ऐसे में इस टीम में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत भी वापसी कर सकते हैं, जोकि वर्षो से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं।

हार्दिक और पंत की हो सकती है वापसी

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने साल 2018 में भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था, जिसके बाद इंजरी के चलते वह टीम से बाहर थे। मगर अब वह टीम का हिस्सा बन सकते हैं। जबकि ऋषभ पंत साल 2022 में बांग्लादेश दौरे के बाद से ही टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं हैं। उस दौरे के बाद पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसके चलते वह टीम से बाहर चल रहे हैं।

उस दौरे पर टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभालते दिखाई दे सकते हैं। साथ ही उस टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की भी वापसी हो सकती है, जोकि निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे। मालूम हो कि इस सीरीज का पहला मैच 22-26 नवंबर के बीच खेला जाएगा। जबकि इसका अंतिम मैच 3-7 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 18 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें: गिल-रिंकू बाहर, यशस्वी-पराग को मौका, टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान