Gill-Rinku out, Yashasvi-Parag get a chance, 15-member Team India announced for T20 World Cup

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है, जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के साथ ही कई युवाओं को भी मौका मिला है।

लेकिन उस टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। आइए एक नजर डालते हैं की आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 15 सदस्यीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने

Gill-Rinku out, Yashasvi-Parag get a chance, 15-member Team India announced for T20 World Cup

हम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जिस 15 सदस्यीय भारतीय टीम की बात करने जा रहे हैं वह बीसीसीआई (BCCI) द्वारा नहीं बल्कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) द्वारा चुनी गई है। दरअसल, इस समय कई पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट पंडित आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं, जिस कड़ी में कैफ ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

लेकिन उनकी टीम को देख कई लोग हैरानी में हैं और उनका हैरान होना भी लाजमी है। चूंकि उन्होंने शुभमन गिल और रिंकू सिंह को टीम का हिस्सा नहीं बनाया है।

कैफ ने नहीं दी गिल और रिंकू को टीम में जगह

बता दें कि शुभमन गिल और रिंकू सिंह बीते कुछ समय से भारत के लिए लगातार अच्छा करते आ रहे हैं और सभी को उम्मीद है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में मौका जरूर मिलेगा। मगर मोहम्मद कैफ ने अपनी टीम में दोनों में से किसी को शामिल नहीं किया है।

Advertisment
Advertisment

कैफ ने दोनों की जगह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), रियान पराग (Riyan Parag) और शिवम दुबे (Shivam Dube) को अपनी टीम का हिस्सा बनाए हैं। हालांकि आधिकारिक टीम नहीं होने की वजह से फैंस इसको लेकर ज्यादा कुछ चिंतित नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के इंडियंस टीम का ऐलान 1 मई तक कर दिया जाएगा।

कुछ ऐसी है मोहम्मद कैफ द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रियान पराग, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: आशुतोष शर्मा की अचानक चमकी किस्मत, टीम इंडिया के लिए खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस