T20 World Cup 2024

T20 World Cup: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए लगभग सभी देशों ने अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने भी 30 अप्रैल को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था। इस टीम में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम के उप-कप्तान की भूमिका सौंपी गई है। पंद्रह सदस्यीय टीम में कई खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्हें शानदार रिकॉर्ड के बावजूद मौका नहीं मिल सका है।

T20 World Cup में इन चार खिलाड़ियों को मिली जगह

टीम इंडिया जिन चार खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के बवाजूद टी20 विश्व कप (T20 World Cup) टीम में जगह नहीं मिली, उन्हें टीम इंडिया ने रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में शामिल किया है। ये खिलाड़ी किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं। इन खिलाड़ियों में टी20 के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh), तेज गेंदबाज आवेश खान, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को जगह दी गई है। वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को बतौर रिजर्व प्लेयर टीम में जगह मिली है।

Advertisment
Advertisment

आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच

एक जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अपना पहला मुकाबला पांच जून को खेलेगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारत बनाम पाकिस्तान के बीच बहुप्रतिक्षित हाई-वोल्टेड मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अब तक टी20 विश्व कप  (T20 World Cup)  में पाकिस्तान के सात बार भिड़ चुकी है, जिसमें टीम इंडिया ने 6 बार पाक कोे पटखनी दी है। भारतीय टीम अपना तीसरा मैच 12 जून को मेजबान अमेरिका के खिलाफ खेलेगी।

2013 के बाद से भारत नहीं जीत सका है आईसीसी ट्रॉफी

टीम इंडिया ने अपनी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीती थी। इसके बाद से टीम इंडिया ने आज तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। वहीं, टी20 विश्व कप  (T20 World Cup)  के पहले आयोजन में टीम इंडिया 2007 में खिताबी जीत दर्ज की थी। इसके बाद से आज तक भारतीय टीम ने आज तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीत सकी है। अगर टीम इंडिया इस बार जीतने में सफल होती है, तो यह उसकी दूसरी टी20 विश्व कप ट्रॉफी होगी।

यह भी पढ़ें: मैक्सवेल तो यूं ही बदनाम हैं, पिछले 5 सालों से अपनी IPL टीम को चूना लगा रहा ये बल्लेबाज, हर सीजन होता सुपर फ्लॉप