3 big changes in CSK and 2 big changes in Mumbai, XI of both the teams are ready for the biggest match of IPL.

CSK: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) का मुकाबला वानखेड़े के मैदान पर खेला जाना है। इस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। क्योंकि, आईपीएल की दोनों सबसे सफल टीम मुंबई और चेन्नई के बीच हमें हमेशा एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलता है।

जबकि इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। हम आज उसे पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि इस मुकाबले में चेन्नई और मुंबई में कौन-कौन से बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL का सबसे बड़ा मुकाबला है यह मैच

CSK में 3 तो मुंबई में 2 बड़े बदलाव, IPL के सबसे बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों की इलेवन हुई तैयार 1

बता दें कि, अबतक आईपीएल के इतिहास में मुंबई और चेन्नई सबसे सफल टीम रही है। क्योंकि, दोनों टीमें 5-5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकीं हैं और इन दोनों टीम के बीच जब भी मुकाबला खेला जाता है तो हमें हमेशा एक हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिलता है।

जिसके चलते आईपीएल में मुंबई और चेन्नई के मुकाबले को सबसे बड़ा मैच माना जाता है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें मुंबई ने 20 मैच जीते हैं तो चेन्नई 16 मैच जीतने में सफल रही है।

CSK में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव

मुंबई के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में 3 बड़े बदलाव कर सकती है। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, इस मुकाबले में स्पिनर गेंदबाज महेश थीक्षणा की जगह मिचेल सैंटनर को मौका दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

जबकि चोट के चलते पिछले मुकाबले से बाहर रहे गेंदबाज दीपक चाहर की इस मैच में वापसी हो सकती है। वहीं, अजिंक्य रहाणे की जगह 18 वर्षीय युवा बल्लेबाज अरावली अविनाश को मौका दिया जा सकता है। क्योंकि, रहाणे अब तक इस सीजन खराब फार्म से गुजर रहे हैं। जिसके चलते चेन्नई यह बड़ा फैसला ले सकती है।

मुंबई कर सकती है 2 बदलाव

पिछले दो मैचों में लगातार दो जीत के बाद मुंबई इंडियंस भी चेन्नई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकती है। मुंबई इंडियंस श्रेयस गोपाल की जगह स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावला को मौका दे सकती है। जबकि तिलक वर्मा की जगह इस मुकाबले में नेहाल वढेरा को शामिल किया जा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

CSK: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अरावली अविनाश, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, मिचेल सैंटनर।

MI: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, पियूष चावला, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप में इन 15 खिलाड़ियों के साथ खेलने जा रहा ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली के जेक फ्रेजर-मैकगर्क का नाम भी शामिल