RCB में 3 तो गुजरात में 4 बड़े बदलाव, टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन तैयार 1

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का 48वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच खेला जाना है। जबकि आज हम बात करेंगे आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 52वें मैच के बारे में जो की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच खेला जाएगा।

इससे पहले इस सीजन में यह दोनों टीमें एक बार खेल चुकी हैं। जिसमें गुजरात टाइटंस को आरसीबी के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार मिली थी। वहीं, अब आज हम बात करेंगे कि, आरसीबी और जीटी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है और दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है। जिसके चलते टीम के मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेगी।

Advertisment
Advertisment

RCB कर सकती है 3 बदलाव

RCB में 3 तो गुजरात में 4 बड़े बदलाव, टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन तैयार 2

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने पिछले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन की है। जिसके चलते टीम प्लेऑफ में जाने की रेस में अभी भी बनी हुई है। लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी अपनी प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव कर सकती है। गुजरात के खिलाफ मैच में कैमरुन ग्रीन को बाहर बैठाया जा सकता है और उनकी जगह तेज गेंदबाज टॉम कुर्रान को मौका दिया जा सकता है।

जबकि इसके अलावा यश दयाल की जगह तेज गेंदबाज विजयकुमार वयशक को टीम खिला सकती है। वहीं, तीसरा बदलाव स्वप्निल सिंह के रूप में हो सकता है और इस खिलाड़ी की जगह मयांग डागर को मौका मिल सकता है।

GT भी कर सकती है 4 बदलाव

गुजरात टाइटंस को आरसीबी के खिलाफ करारी हार मिली थी। जिसके चलते अब कप्तान शुभमन गिल 4 मई को खेले जाने वाले मुकाबले में अपनी प्लेइंग 11 में 4 बड़े बदलाव कर सकती है। गुजरात मोहित शर्मा को अपनी टीम से बाहर करना चाहेगी। क्योंकि, पिछले 2 मैचों में मोहित शर्मा काफी महंगे रहे हैं और मोहित की जगह कार्तिक त्यागी को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

जबकि संदीप वारियर की जगह उमेश यादव को मौका मिलना तय माना जा रहा है। वहीं, इसके अलावा साई किशोर की जगह जयंत यादव को मौका मिल सकता है। जबकि चौथा बदलाव अज़्मतुल्लाह ओमरजई की जगह मैथ्यू वेड को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वयशक, टॉम कुर्रान।

गुजरात टाइटंस (GT): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, जयंत यादव, नूर अहमद, कार्तिक त्यागी। (इम्पैक्ट प्लेयर : उमेश यादव)

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा कप्तान, तो हार्दिक-पंत नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा टीम का नया उपकप्तान