Rohit Sharma captain in T20 World Cup not Hardik-Pant this player will be the new vice-captain of the team

T20 World Cup: भारतीय टीम के सामने अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती रहने वाली है। पहली बार इसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी। यही वजह है कि प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी होने वाली है। भारतीय टीम को विश्व कप (T20 World Cup) में ग्रुप-ए में रखा गया है। इसमें उनके अलावा आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान मौजूद है। रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं लंबे समय से उपकप्तान को लेकर चल रहे अटकलों पर विराम लग गया है। धाकड़ तेज गेंदबाज यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

रोहित शर्मा संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

Team India
Team India

1 जून से शुरु होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम के कप्तान का बीसीसीआई ने पहले ही ऐलान कर दिया था। विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा के हाथों में यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने पिछले कुछ सालों से इस टीम का नेतृत्व काफी शानदार तरीके से किया है। भारत में पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने फाइनल तक का रास्ता तय किया था। इसका काफी हद तक श्रेय रोहित को जाता है। उन्होंने टीम को एकजुट करने के बाद बेहद कुशल तरीके से नेतृत्व किया था।

Advertisment
Advertisment

ये दिग्गज संभालेगा उपकप्तान की जिम्मेदारी

रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलने वेस्टइंडीज जाएगी। बीसीसीआई जल्द ही इस बड़े टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा करेगी। वहीं पिछले काफी समय से फैंस के बीच ये सवाल था कि टीम का उपकप्तान कौन होगा। अब इस राज से भी पर्दा उठ गया है। सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के हाथों में टीम मैनेजमेंट यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। उनका अनुभव इस टीम के काफी काम आएगा। बता दें कि हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं।

इस दिन रवाना होंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी

भारतीय टीम जब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलने जाएगी, तो उनके पास 2013 के बाद पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका होगा। पिछले कई आईसीसी टूर्नामेंट में वह सेमीफाइनल व फाइनल में जाकर चूक जाती है। बता दें कि अब अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करने वाली है। वहीं पाकिस्तान के साथ उनका महामुकाबला 9 जून को होने वाला है। भारतीय फैंस को इस मैच का सबसे अधिक इंतजार रहने वाला है।

 

यह भी पढ़ें: अगरकर-द्रविड़ और रोहित की मीटिंग में रातोंरात हुआ फैसला, संजू-सैमसन और शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

Advertisment
Advertisment