These 3 Indian players trembled after hearing Jay Shah order, came to play Ranji Trophy like innocent children

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) इन दिनों सभी खिलाड़ियों को लेकर काफी सख्त कदम उठा रही है, जिस वजह से सभी खिलाड़ियों में डर का माहौल बना हुआ है। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के चयन को लेकर साफ कर दिया है कि जो भी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेगा, उसका टीम में चुना जाना असंभव है।

यही कारण है कि कई खिलाड़ी रणजी खेलने पहुंच गए हैं। तो आइए उन्हीं में से 3 सबसे अहम खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जोकि टीम इंडिया में चुने जाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Jay Shah का आदेश सुन सभी खिलाड़ियों में बन गया है डर का माहौल!

These 3 Indian players trembled after hearing Jay Shah order, came to play Ranji Trophy like innocent children

दरअसल, बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी थी कि जिस भी खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बने रहना है और टीम इंडिया के लिए खेलना है। तो उसे सबसे पहले घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। इसी वजह से कई खिलाड़ी रणजी खेल रहे हैं और उन्हीं में चेतेश्वर पुजारा, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन का नाम शामिल है।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा को अंतिम बार साल 2023 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान खेलने का मौका मिला था। उसके बाद से ही वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। यही वजह से कि वह लगातार रणजी खेल रहे हैं और विरोधी टीम की नाक में दम किए हुए हैं।

भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेल चुके चेतेश्वर पुजारा इस समय रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं। इस दौरान 7 मैचों की 10 पारियों में उनके बल्ले से 74.77 की औसत से 673 रन निकले हैं, जिसमें 243* रनों के बेस्ट स्कोर के साथ उन्होंने 2 शतक 2 अर्धशतक जड़ा है।

Advertisment
Advertisment

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार शार्दुल ठाकुर चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि अब वह फिट हो गए हैं और टीम इंडिया में वापसी करने की तैयारियों में जुट गए हैं। शार्दुल ठाकुर इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 में अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक केवल 1 ही मैच खेला है। जिसमें उनके बल्ले से दोनों पारियों में कुल मिलाकर 42 रन ही निकले थे और इस दौरान वह कोई विकेट नहीं चटका सके थे।

लेकिन इस समय वह अपने दूसरे मैच में गेंदबाजी से तबाही मचा रहे हैं। शार्दुल ने असम के खिलाफ जारी मुकाबले में असम की पहली पारी के दौरान उनके टीम के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

संजू सैमसन (Sanju Samson)

भारत के सबसे चहिते खिलाड़ियों में शुमार संजू सैमसन भी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर हैं। ऐसे में अपनी वापसी के लिए वह रणजी खेल रहे हैं, जहां उन्होंने अब तक केवल 3 मुकाबले ही खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से क्रमशः 38,15*, 57, 24 और 8 रन निकले हैं।

ऐसे में देखना होगा कि आगे मैचों में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। मामूल हो की सैमसन को अंतिम बार साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा बनाया गया था, जहां उनके बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला था।

यह भी पढ़ें: ‘ये आईपीएल में तो ऐसा नहीं करता…’, LIVE मैच में जडेजा पर भड़के रोहित शर्मा, धोनी की टीम के खिलाफ दिया ऐसा बयान