3 players of Bangladesh started scuffling with India's Under-19 captain on the middle ground, blood boiling video went viral

अंडर-19 विश्वकप (Under-19 World Cup) 2024 में भारतीय टीम (Team India) ने अभियान की शुरूआत जीत के साथ की है। भारत ने बांग्लादेश को 84 रनों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के ब्लोमफोन्टेन के मैंगौंग ओवल मैदान पर यह मुकाबला खेला गया।

मुकाबले में दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी भी देखी गई। इसे रोकने के लिए दोनों अंपायरों को बीच बचाव में आना पड़ा। आखिर क्या था मामाला ? जिससे बात इतनी आगे बढ़ गई, जानेंगे आगे।

Advertisment
Advertisment

भारतीय कप्तान से भिड़े बांग्लादेशी खिलाड़ी

बीच मैदान पर बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी भारत के अंडर-19 कप्तान के साथ करने लगे हाथापाई, खून खौलने वाला वीडियो हुआ वायरल 1

बांग्लालेश के सीनियर टीम के खिलाड़ी अक्सर विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों से भीड़ते हुए देखा गया है। अब उसी के नक्शे कदम पर बांग्लादेश के अंडर-19 के खिलाड़ी भी चल रहे हैं। विश्वकप के पहले मैच में ही बांग्लादेश के खिलाड़ी भारत के कप्तान उदय सहारन से भीड़ गए।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच में भारत की पारी के 25 वें ओवर में  भारत के कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) बांग्लादेशी बॉलर अरिफुल इस्लाम के उस ओवर के दूसरी गेंद पर सहारन ने पैडल स्वीप करके एक रन लिया। वह दूसरा रन लेना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने मन बदल लिया। सहारऩ जब अपनी क्रीज पर लौट रहे थे। तभी अरिफुल इस्लाम ने उनसे कुछ कहा।

अरिफुल के बाद बांग्लादेश के दो खिलाड़ी बी इस मामने कूद पड़े। मैदानी उंपायर ने किसी तरह खिलाड़ियो को शांत कराया इसका वीड़ियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

आदर्श और कप्तान उदय की शानदार बल्लेबाजी

बीच मैदान पर बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी भारत के अंडर-19 कप्तान के साथ करने लगे हाथापाई, खून खौलने वाला वीडियो हुआ वायरल 2

भारत (Team India) ने  अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup)  के अपने पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाया। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज आदर्श सिंह ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली। (Team India) के कप्तान उदय सहारन ने भी अर्धशतक लगाया उन्होंने 64 रन बनाए।

जवाब में बांग्लादेश की टीम 167 रनों पर ऑल-आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 54 रनों की पारी खेली और वो टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। भारत के लिए सौम्या पांडे ने 24 रन देकर चार विकेट लिए। सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने 2 विकेट हासिल किए। आदर्श सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ेंः‘मैं उससे ज्यादा खतरनाक हूँ…’ अफ्रीका के इस गुमनाम बॉलर का तबाही मचाने वाला बयान, खुद को बताया जसप्रीत बुमराह से बेहतर