3 reasons why leaving out Jasprit Bumrah from the fourth test is Rohit Sharma's biggest mistake

Jasprit Bumrah: भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने नई टीम का ऐलान कर दिया है, जिस टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को जगह नहीं दी गई है। जोकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सबसे बड़ी भूल साबित हो सकती है। तो आइए बिना ज्यादा समय लिए जानते हैं कि आखिर बूम-बूम बुमराह के बाहर होने से टीम इंडिया (Team India) को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Jasprit Bumrah को बाहर करना रोहित की काफी बड़ी भूल!

3 reasons why leaving out Jasprit Bumrah from the fourth test is Rohit Sharma's biggest mistake

Advertisment
Advertisment

दरअसल, बीसीसीआई ने हाल ही में चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान किया है, जिस टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम देने की वजह से मौका नहीं मिला है। जोकि उन्हें फीट रखने के लिहाज से काफी सही है। लेकिन चौथे टेस्ट में ऐसा फैसला लेना काफी गलत हो सकता है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से शुरु होने वाला है।

अनुभवी तेज गेंदबाजी की कमी

बता दें कि भारत के मौजूदा टेस्ट स्क्वाड में केवल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ही अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में उनका बाहर होना टीम के लिए काफी बड़ी परेशानी है। मौजूदा टेस्ट स्क्वाड में बुमराह के अलावा किसी भी गेंदबाज ने 30 से ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। मोहम्मद सिराज ने अब तक 25, मुकेश कुमार ने 3 तो वहीं आकाशदीप ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में अनुभवहीन तेज गेंदबाजी क्रम से भारत का जीत पाना काफी मुश्किल है।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का बाहर होना

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में अब तक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सबसे ज्यादा 17 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में उनका प्लेइंग 11 से बाहर रहना भारत को परेशानी में डाल सकता है। इस सीरीज में बुमराह सिर्फ भारत की ओर से ही नहीं बल्कि ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रविंद्र जडेजा (12) दूसरे स्थान पर हैं।

टीम को लीड करने में परेशानी

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाहर होते ही रोहित शर्मा के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। चूंकि मौजूदा सीरीज में जब भी रोहित किसी कारण मैदान से बाहर जाते थे। उस दौरान टीम को लीड करने की जिम्मेदारी बुमराह के कंधों पर होती थी। लेकिन अब उनके बाहर होने की वजह से रोहित पर ही सारा प्रेसर आने वाला है। साथ ही चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) जैसे खिलाड़ी भी नहीं खेलने वाले हैं। ऐसे में रोहित को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य