'कप्तान तो छोड़ो, वो तो टीम में रहने लायक नहीं....' इस दिग्गज ने रोहित शर्मा के खिलाफ उगला जहर, बाहर करने की उठाई मांग 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। अभी रोहित शर्मा आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल रहे हैं।

बता दें कि, अभी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अब बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाने की बात कर एक दिग्गज ने सनसनी मचा दी है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma नहीं हैं सही विकल्प

'कप्तान तो छोड़ो, वो तो टीम में रहने लायक नहीं....' इस दिग्गज ने रोहित शर्मा के खिलाफ उगला जहर, बाहर करने की उठाई मांग 2

बता दें कि, कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के पूर्व डायरेक्टर जॉय भट्टाचार्य ने क्रिकबज काफी बड़ा बयान दिया है और उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग की है। भट्टाचार्य का मानना है कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए परेशानी बन सकते हैं।

जॉय भट्टाचार्य ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि, “टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा को भारत का कप्तान नियुक्त करने का फैसला शायद टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इस समय, शर्मा टी20I फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करने के लिए आदर्श विकल्प नहीं हैं।”

बुमराह को कप्तान बनाना चाहिए

जॉय भट्टाचार्य ने अपने बयान में आगे कहा कि, “मैं रोहित शर्मा का बहुत सम्मान करता हूं और मुझे लगता है कि वह एक अद्भुत क्रिकेटर हैं। हालाँकि, वह फिलहाल बल्लेबाजी फॉर्म से बाहर हैं। विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल अभी बेहतर फॉर्म में हैं और ओपनिंग पोजीशन के प्रबल दावेदार हैं। हालाँकि, शर्मा कप्तान हैं इसलिए वह ओपनिंग करेंगे। जिसका मतलब है कि उन इन-फॉर्म खिलाड़ियों में से एक को निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी मैं कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के स्थान पर जसप्रीत बुमराह को चुनूंगा। क्योंकि, एक गेंदबाज के रूप में बुमराह का कौशल उन्हें टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य बनाता है।”

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप में बतौर बल्लेबाज रहा है रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन

बता दें कि, रोहित शर्मा अबतक कुल 7 टी20 वर्ल्ड कप खेल चुकें हैं। जबकि उनका बल्लेबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। बता दें कि, रोहित शर्मा अबतक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 39 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने महज 127 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 963 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 9 अर्धशतक है।

Also Read: ‘पता नहीं कैसे मैच फिसला’, पंजाब ने बुरी तरह हराया, तो श्रेयस अय्यर को लगा सदमा, टीम की खामियां तक भूले KKR के कप्तान