47 fours, 4 sixes, KL Rahul created havoc, created history by playing marathon innings of 337 runs.

KL Rahul: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम तीनों फार्मेट की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज में टी-20 फार्मेट में केएल राहुल को मौका नहीं दिया गया है लेकिन वनडे में केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है और टेस्ट सीरीज में भी केएल राहुल को मौका दिया गया है.

वहीं इस समय क्रिकेट फैंस केएल राहुल के एक पुरानी मेराथन पारी को याद कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. आज के इस लेख में हम आपको केएल राहुल के उस मेराथन पारी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने 337 रन बनाए थे.

Advertisment
Advertisment

जब रणजी में केएल राहुल ने ठोके थे 337 रन

47 fours, 4 sixes, KL Rahul created havoc, created history by playing marathon innings of 337 runs.

रणजी ट्रॉफी 2015 में कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच एक मुकाबला खेला गया था जो ड्रा हो गया था लेकिन ये मुकाबला केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन की वजह से आज भी याद किया जाता है. रणजी ट्रॉफी 2015 में खेले गए मुकाबले में केएल राहुल ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 448 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 337 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 47 चौके और 4 छक्के लगाए थे.

बता दें कि केएल राहुल ने पहली पारी में 337 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 33 गेंदों में 43 रन की पारी में खेली थी. केएल राहुल के उस शानदार पारी की वजह से अक्सर उनकी चर्चा होती रहती है.

कुछ ऐसा था पूरे मुकाबले का हाल-चाल

कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए रणजी के उस मुकाबले के बारे में बात करें तो उस मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई कर्नाटक की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 719 रन बनाए थे.

Advertisment
Advertisment

जिसका मुकाबला करने आई उत्तर प्रदेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए थे. इसके बाद कर्नाटक ने अपनी दूसरी पारी में 215 रन बनाए थे. जिसके बाद दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए थे और दिन खत्म हो गया था जिसके वजह से ये मुकाबला ड्रा हो गया था.

यह भी पढ़ें-अपनी जान जोखिम में डालकर चैंपियन ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जायेंगे ये 15 खिलाड़ी, अगरकर ने डेढ़ साल पहले ही तय कर लिए नाम

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki