करुण नायर (Karun Nair)
जबकि इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया के लिए तीसरा शतक जड़ चुकें बेहतरीन बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) हैं। करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक लगाया था। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। अब करुण नायर काफी गुमनाम की ज़िन्दगी जी रहा है। जिसके चलते इस खिलाड़ी का भी नाम इस लिस्ट में है। बता दें कि, करुण नायर टीम इंडिया के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था।
अबतक करुण नायर टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेल चुकें हैं और साथ ही 2 वनडे मैच भी खेले हैं। करुण ने 6 टेस्ट मैचों में 1 तिहरे शतक की मदद से 374 रन बनाए हैं। जबकि 2 वनडे मैच में करुण नायर के नाम 46 रन है। वहीं, आईपीएल में भी अब करुण नायर नहीं खेलते हैं। उन्होंने आईपीएल में साल 2013 में डेब्यू किया था। अबतक आईपीएल में करुण नायर ने 76 मैचों में 10 अर्धशतक की मदद से 1496 रन बनाए हैं।
फैज फजल (Faiz Fazal)
टीम इंडिया के लिए साल 2015 में डेब्यू कर चुकें फैज फजल (Faiz Fazal) अब काफी गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। फैज फजल ने जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ डेब्यू किया था। लेकिन 1 मुकाबले के बाद फैज फजल को दोबारा टीम इंडिया में मौका नहीं मिला और उनका करियर पुरे तरह से खत्म हो गया। फैज फजल अब 38 साल के हो गए हैं और अब क्रिकेट भी नहीं खेलते हैं।
जिसके चलते इस खिलाड़ी के बार में किसी को कुछ भी नहीं पता है। फैज फजल टीम इंडिया के अलावा आईपीएल में भी 12 मैच खेल चुकें हैं। जिसमें उन्होंने 183 रन बनाए हैं। फैज फजल आईपीएल में साल 2011 में डेब्यू किए थे इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में मौका दिया था। फैज फजल का टीम इंडिया की तरफ से भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा था और 1 पारी में उन्होंने नाबाद 55 रन बनाए थे।