पवन नेगी (Pawan Negi)
जबकि इस लिस्ट में आखिरी और 5 पांचवा नाम टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी पवन नेगी (Pawan Negi) का है। पवन नेगी के समय पर टीम इंडिया के लिए और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते थे। लेकिन अचानक पवन नेगी का करियर आईपीएल सहित क्रिकेट जगत से खत्म हो गया। जिसके चलते अब यह खिलाड़ी भी गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर है। पवन नेगी को आईपीएल में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 करोड़ रुपए में खरीदा था।
पवन नेगी का टीम इंडिया में साल 2016 में डेब्यू हुआ था। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम इंडिया की तरफ से 1 टी20 मैच खेलने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया था। वहीं, आईपीएल की बात करें तो इस लीग में पवन नेगी 50 मैचों में 126 की स्ट्राइक रेट से 365 रन बनाए हैं और साथ ही नेगी के नाम इतने ही मैचों में 34 विकेट हैं।