6,6,6,6,6..... '5 sixes-23 fours', after Tanmay Agarwal, Dhoni's friend showed his talent in Ranji Trophy, created chaos by scoring a triple century in just this many balls.

रणजी ट्रॉफी (ranji Trophy) 2023 24 कई खिलाड़ियों के लिए शानदार साबित हो रहा है। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) के बाद अब एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने अपने बल्ले से तबाही मचाते हुए शानदार तिहरा शतक लगा दिया है। तमिलनाडु और चंडीगढ़ के बीच जारी मैच में एन जगदीशन ने 403 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौके और 5 छक्कों की मदद 321 रनों की पारी खेली। तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी 4 विकेट खोकर 610 रन बनाकर घोषित कर दिया। चंडीगढ़ की पहली पारी महज 111 रनों पर सिमट गई थी।

एन जगदीशन ने लगाया तिहरा शतक

6,6,6,6,6..... '5 छक्के-23 चौके', तन्मय अग्रवाल के बाद रणजी ट्रॉफी में दिखा धोनी के दोस्त का जलवा, मात्र इतनी गेंदों में तिहरा शतक ठोक मचाया कोहराम 1

Advertisment
Advertisment

तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक लगाया। एन जगदीशन ने 321 रनों की बड़ी पारी के दौरान 403 गेंदों का सामना किया। पारी के दौरान जगदीशन के बल्ले से 23 चौका और 5 छक्का लगाया। जगदीशन के अलावा तमिलनाडु के 2 बल्लेबाजों ने भी शतक लगाया। प्रदोष रंजन पॉल ने 151 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 1 छक्के लगाए। बाबा इंदरजीत ने 144 गेंदों में 123 रनों का पारी खेली। उन्होंने अुनी पारी में 11 चौके लगाए।

आईपीएल में रहे थे अनसोल्ड

एन जगदीशन (N Jagadeesan) को 2024 के आईपीएलल के ऑक्शन में किसी टीम ने भी नहीं खरीदा। उन्होंने इसका करारा जबाव देते हुए रणजी में तिहरा शतक लगाकर दिया। आईपीएल की टीम सीएसके और कोलकाता के साथ जुड़े इस खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए हुए ऑक्शन में किसी ने भी इस बल्लेबाज पर बोली नहीं लगाई।

तन्मय ने सबसे तेज तिहरा शतक लगाया

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल  (Tanmay Agarwal) ने मैराथन पारी खेलते हुए। 366 रन बनाए इस दौरान उन्हों  पारी में 34 और 26 गगनचुंबी छक्के लगाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 200+ के स्ट्राइक रेट के साथ तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। तन्मय ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज के द्वारा बनाए गए सबसे तेज तिहरा शतक के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

तन्मय (Tanmay Agarwal) के पास ब्रायन लारा के 501 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का बेहतरीन अवसर था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। तन्मय के साथ हैदराबाद की टीम ने भी तेज स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ेंःपैसों के लालची हैं टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, टीम इंडिया के लिए खेलते हुए हो जाते चोटिल, IPL आते ही कर देते खुद को फिट घोषित