केएल राहुल (KL Rahul): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप में बतौर सलामी बल्लेबाज युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को 15 सदस्यीय टीम में मौका दिया गया है।
लेकिन यशस्वी का प्रदर्शन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बहुत ही खराब रहा है। जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है। जबकि उनकी जगह सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में मौका दिया जा सकता है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप टीम में बदलाव करने के लिए अभी 25 तक का समय है।
KL Rahul को मिल सकता है मौका
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेल रहे यशस्वी जायसवाल बुधवार को खेले गए पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी फ्लॉप साबित हुए। जिसके बाद अब टी20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। जिसके चलते अब केएल राहुल (KL Rahul) की टीम में वापसी संभव नजर आ रही है।
क्योंकि, केएल राहुल का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में यशस्वी जायसवाल से काफी शानदार रहा है। जबकि राहुल को 2 टी20 वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव भी है। वहीं, राहुल अमेरिका के मैदान पर खेल चुकें हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी लगाया था।
केएल राहुल हैं जायसवाल से रन बनाने में आगे
आईपीएल 2024 में कई भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। जिसके चलते इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में टॉप 2 में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के लिए भी यह सीजन अच्छा रहा है। अबतक राहुल 13 मैचों में 35 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 465 रन बना चुकें हैं।
जबकि इस सीजन राहुल ने 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल अबतक 13 मैचों में 29 की औसत से 348 रन बनाए हैं। जायसवाल ने इस सीजन 1 शतक के अलावा कोई भी बेहतरीन पारी नहीं खेली और उनके खराब फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।
रिजर्व प्लेयर- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान