A wave of mourning ran amid the World Cup, Fawad Ahmed's son passed away

इन दिनों भारत में ICC वर्ल्ड कप (ICC World Cup) खेला जा रहा है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए 9 देशों की टीमें आई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आई है. हालांकि, वर्ल्ड कप के बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज क्रिकेटर के बेटे का निधन हो गया है और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम शोक की लहर में डूब गई है. आखिर कौन है वो दिग्गज क्रिकेटर जिसके 4 महीने के बेटे का निधन हो गया है आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

फवाद अहमद के बेटे का हुआ निधन

A wave of mourning ran amid the World Cup, Fawad Ahmed's son passed away

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर फवाद अहमद (Fawad Ahmed) ने हाल ही में अपने आधिकारिक X अकाउंट से एक दिल दहला देने वाली जानकारी दी है. दरअसल, फवाद अहमद ने अपने X अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उनके 4 महीने के नन्हे से बेटे का निधन हो गया है. जिसके बाद से अब पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शोक की लहर में डूब गई है.

बता दें कि फवाद अहमद (Fawad Ahmed) का बेटे जन्म के बाद से ही बिमार चल रहा था और बिमारी का पता नहीं चल पा रहा था जिसके वजह से वो मेलबर्न के रॉयल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में भर्ती था. हालांकि, बीते दिनों फवाद अहमद के बेटे ने अपनी अंतिम सांस ली.

फवाद अहमद ने X पर शेयर की भावुक नोट

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर फवाद अहमद ने अपने बेटे के निधन की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है. फवाद ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,

Advertisment
Advertisment

बड़ी दुर्भाग्य से एक लंबे संघर्ष के बाद मेरा 4 महीने का बेटा मौत से दर्दनाक और कठिन लड़ाई हार गया. मुझे लगता है कि मेरा बेटा बेहतर जगह पर गया है. हम लोग तुम्हें बहुत याद करेंगे. मुझे उम्मीद है कि मेरे अलावा किसी और को इस दर्द से ना गुजरना पड़े.

ऑस्ट्रेलिया से खेल चुके हैं इतने इंटरनेशनल मुकाबले

फवाद अहमद (Fawad Ahmed) एक बेहतरीन लेग स्पीन गेंदबाज हैं और उन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 5 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिसमें 3 वनडे और 2 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल हैं. फवाद अहमद पाकिस्तान मूल के क्रिकेटर हैं और साल 2010 में वो  ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. इसके बाद उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें-बीच वर्ल्ड कप बाबर आजम से छिनी जा रही कप्तानी, पीसीबी का बड़ा फैसला, अब ये दिग्गज होगा नया कप्तान

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki